36 घंटे में PAK ने LoC पर तीसरी बार तोड़ा सीजफायर, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

--

 पाकिस्तान में घुसकर इंडियन आर्मी के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है।  पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। तड़के 4 बजे एलओसी पर अखनूर और छाब सेक्टरों में पाकिस्तानी रेंजर्स ने फिर फायरिंग की। इंडियन आर्मी की ओर से पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
-- --
--

बढ़ी सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं
पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से अखनूर और छाब में गोलीबारी की गई और मोर्टार के गोले भी दागे गए। पाकिस्तानी रेंजर्स ने एलओसी पर फल्लनवालां में भी फायरिंग की और पांच चौकियों को निशाना बनाया। भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दिया। सुबह 4 बजे से 6.30 बजे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. हालांकि, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले 36 घंटों में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन की ये तीसरी घटना है। इससे पहले गुरुवार को भी पाकिस्तान ने अखनूर में छोटे हथियारों से फायरिंग की थी।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment