--
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है। सपा के घोषणापत्र के मुताबिक, अगर 2017 में सपा की सरकार बनती है तो दूसरी छमाही में सभी को फ्री में स्मार्टफोन दिया जाएगा। इसके लिए एक महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम का कहना है कि साल 2017 में यूपी में डिजिटल लोकतंत्र होगा।
-- --
--
-- Sponsored Links:-
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है। सपा के घोषणापत्र के मुताबिक, अगर 2017 में सपा की सरकार बनती है तो दूसरी छमाही में सभी को फ्री में स्मार्टफोन दिया जाएगा। इसके लिए एक महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम का कहना है कि साल 2017 में यूपी में डिजिटल लोकतंत्र होगा।
-- --
--
-
सीएम ने सोमवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी नि:शुल्क लैपटॉप वितरण
योजना की मदद से सपा सरकार ने डिजिटल लोकतंत्र लाने का काम किया है।
-
कहा कि लैपटॉप वितरण योजना के परिणामों से उत्साहित होकर और समाज के सभी
वर्गों की सुविधा के लिए ही राज्य सरकार ने अब 'समाजवादी स्मार्टफोन
योजना' शुरू करने का निर्णय लिया है।
फोन की ये होगी खासियत
- अच्छी क्वालिटी का फोन होगा।
-
स्मार्टफोन के सभी फीचर्स होने के साथ इसमें एकल एप भी होगा, जिसमें
राज्य सरकार की योजनाओं के ऑडियो, वीडियो और टेक्स्टचुअल सूचनाएं शामिल
होंगी।
- एप में किसानों और ग्रामीणों के लिए तकनीक, कृषि उत्पादों के वर्तमान बाजार दर और बेस्ट प्रैक्टिसेस के अलावा मौसम की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
- एप में किसानों और ग्रामीणों के लिए तकनीक, कृषि उत्पादों के वर्तमान बाजार दर और बेस्ट प्रैक्टिसेस के अलावा मौसम की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
ऐसा होगा लाभार्थियों का चयन
- स्मार्टफोन के लाभार्थियों के चयन का तरीका पूरी तरह से पारदर्शी होगा।
- इस योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार के किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- यह भी व्यवस्था की जा रही है कि ऑनलाइन लाभार्थी के चयन के बाद स्मार्ट फोन सीधे लाभार्थी के घर प्रेषित किया जाएगा ताकि इसमें किसी भी प्रकार का करप्शन न हो पाए।
- इस योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार के किसी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
- यह भी व्यवस्था की जा रही है कि ऑनलाइन लाभार्थी के चयन के बाद स्मार्ट फोन सीधे लाभार्थी के घर प्रेषित किया जाएगा ताकि इसमें किसी भी प्रकार का करप्शन न हो पाए।
- इसके लिए यूपी का नागरिक होना जरूरी है। अगर आवेदक का अभिभावक भी सरकार सेवा में कार्यरत है तो आवेदन नहीं किया जा सकता है।
फ्री मोबाइल के लिए सरकार ने तय की पात्रता
- बता दें, जिन लोगों को मोबाइल मिलेगा, उनकी 1 जनवरी 2017 को उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
- सरकारी कर्मचारी और 2 लाख से ऊपर कमाई वाले इस कैटेगरी में शामिल नहीं होंगे।
- कहा जा रहा है कि इसके साथ ही अखिलेश ने गेम चेंजर योजना का एलान किया है।
- कहा जा रहा है कि इसके साथ ही अखिलेश ने गेम चेंजर योजना का एलान किया है।
क्या कहना है बीजेपी और सपा का?
- वहीं, इस मामले पर बीजेपी के स्पोक्सपर्सन विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सपा सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करना चाहिए।
-ये पहले भी बहुत वादे कर चुके है जिसे पूरा नहीं कर पाए।
- वहीं, सपा के स्पोक्सपर्सन नावेद सिद्दीकी ने कहा कि ये सभी को मालूम है कि हमने कितना काम किया है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment