as per ABP :
नई दिल्ली: कोलकाता एयरपोर्ट आज उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब पार्किंग बे में खड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट को जेट एयरवेज की बस ने टक्कर मार दी. खबर के मुताबिक रनवे पर चलने वाली बस ने संतुलन खो दिया था और सीधे विमान में जा घुसी.
घटना आज सुबह 5.45 बजे की है. बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये महज एक इत्तेफाक था या इसे किसी साजिश के तरह अंजाम दिया गया था.
एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी के मुताबिक अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक इस घटना में प्लेन को काफी नुकसान पहुंचा है. एयर इंडिया और जेट एयरवेज के अधिकारी घटना स्थल पर पर पहुंचे हुए हैं.
0 comments:
Post a Comment