जैसे आडवाणी हवाला कांड में बेदाग हुए थे वैसे ही बेदाग निकलेंगे जेटली: मोदी..............online updates by police prahari news

जैसे आडवाणी हवाला कांड में बेदाग हुए थे वैसे ही बेदाग निकलेंगे जेटली: मोदी
as per ABP :
नई दिल्ली: डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वित्त मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि कांग्रेस फर्जी आरोप लगा रही है और अरूण जेटली उसी तरह बेदाग साबित होंगे, जैसे लालकृष्ण आडवाणी हवाला मामले में हुए थे.
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेटली का पुरजोर समर्थन करते हुए कांग्रेस पर करारा प्रहार किया और कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए वह फर्जी आरोप लगा रही है.
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने मोदी के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे जैसे भाजपा नेताओं को ऐसे ही ‘गलत’ आरोपों का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में लालकृष्ण आडवाणी का उदाहरण दिया जिन्हें हवाला मामले में फंसाने का प्रयास किया गया था और वे बेदाग साबित हुए और कांग्रेस की रणनीति उल्टी पड़ गई थी.’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस मुद्दे गढ़ रही है’’ और जेटली के खिलाफ लगाये गए आरोपों में भी वैसा ही होने जा रहा है जैसा आडवाणी पर लगाए गए हवाला के आरोपों का हुआ था.
क्या हुआ था आडवाणी के साथ
पी वी नरसिंह राव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान आडवाणी एवं अन्य नेताओं के मामले में सीबीआई जांच हुई थी. आडवाणी ने हवाला का आरोप लगाए जाने पर 1996 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. यह मामला हालांकि बाद में सबूतों की कमी के चलते ठहर नहीं पाया था.
क्या आडवाणी की तरह इस्तीफा देंगे जेटली?
अगर मोदी जेटली के बचाव में आडवाणी का उदाहरण दे रहे हैं तो ये सवाल उठेंगे कि क्या जेटली इस्तीफा देंगे और आरोपों से बरी होने के बाद ही सक्रिय राजनीति में लौटेंगे? पीएम मोदी के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी पूछ रही है कि क्या अरुण जेटली आडवाणी की तरह इस्तीफा देंगे?
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि हवाला घोटाले के आरोप के कारण आडवाणी ने 1996 में चुनाव नहीं लड़ा था. तो क्या मोदी अरुण जेटली को इस्तीफा देने का इशारा कर रहे हैं?
बैठक में नदारद रहे कीर्ति आजाद
संसदीय दल की बैठक में हालांकि भाजपा सांसद कीर्ति आजाद के जेटली पर लगाए गए आरोपों के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. आजाद बैठक में उपस्थित नहीं थे.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment