as per ABP :
मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह अपने आप को सातवें आसमान पर महसूस कर रहे हैं. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की समीक्षकों ने सराहना की है और वह बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह ऐतिहासिक कथा जो पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी उसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. वहीं कुछ लोगों ने इसमें रणवीर की अदाकारी को उनके अभी तक के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बताया है.
फिल्म को मिल रही सराहना पर रणवीर से पूछने पर उन्होंने अनिल कपूर की नकल उतारते हुए कहा, ‘‘मैं खुद को सातवें आसमान पर महसूस कर रहा हूं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया अभूतपूर्व है और हमने इसके लिए काफी मेहनत भी की थी. मुझे नहीं पता की मैं कैसे इसका इजहार करूं… मैं सिनेमा घरों में गया था और वहां मैंने दर्शकों की प्रतिक्रियाएं देखी..मैं काफी खुश हूं.
‘बाजीराव मस्तानी’ और सुपरस्टार शाहरूख खान की ‘दिलवाले’ एक साथ रिलीज हुई थी. ‘राम लीला’ अभिनेता ने इस पर कहा कि दोनों ही फिल्में बॉक्स पर ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी और मैं जल्द ही ‘दिलवाले’ देखूंगा.
0 comments:
Post a Comment