बच्चों की हड्डियां कमजोर करता है मोटापा ...............online updates by police prahari news

OMG: मोटापा कमजोर करता है बच्चों की हड्डियां
as per एबीपी
Surprised Overweight Child
मोटापा बच्चों की मांसपेशियों के साथ ही हड्डियों को भी कमजोर करता है. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है. अमेरिका की जार्जिया यूनिवर्सिटी के शोधार्थी और इस अध्ययन के मुख्य लेखक बताते हैं, “हड्डियों का विकास कैसा हो रहा है, इसमें मांसपेशियां एक मजबूत निर्धारक होती हैं.”
किंडलर कहते हैं, “मोटे बच्चों में मांसपेशियों का विकास भी अधिक होता है इसलिए हमारी धारणा है कि इन बच्चों की हड्डियां लंबी, मजबूत और बड़ी होनी चाहिए.”
शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान देखा कि मांसपेशी कैसे बच्चों की हड्डियों की ज्यामिति और ताकत की विभिन्न विशेषताओं को प्रभावित करती है.
पहले हुए शोध अध्ययनों का आकलन करते हुए वैज्ञानिकों ने पाया कि बचपन से लेकर किशोरावस्था तक मांसपेशियों का हड्डियों के विकास में अहम योगदान होता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे में इन स्थितियों से निपटने के लिए बच्चों को उचित आहार और शारीरिक गतिविधियों के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करना चाहिए. यह शोध ‘करंट ओपिनियन इन इंडोक्राइनोलॉजी डाइबिटीज एंड ओबेसिटी’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment