जानिए औरतों की शेविंग से जुड़े कुछ फैक्ट्स , मर्द नहीं औरतें भी करती है शेव, ...............online updates by police prahari news

मर्द नहीं औरतें भी करती है शेव, जानिए औरतों की शेविंग से जुड़े कुछ फैक्ट्स
as per एबीपी
आपको हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि महिलाएं भी पुरुषों की तरह की चेहरे की शेविंग करती हैं. जानिए, महिलाएं आखिर चेहरे पर शेव करना क्यों पसंद करती हैं.
शेव करना आसान होता है यानी थ्रेडिंग, ब्लीचिंग और वैक्सिंग से ज्यादा बेहतर औरतों को शेव करना लगता है.
इससे ना तो स्किन को बहुत तकलीफ होती है और ये सस्ता भी पड़ता है.
कैमिकल्स ना तो त्वचा को जलाते हैं और ना ही बाल खीचते हैं.
चेहरे की त्वचा में मॉश्चराइजर ज्यादा बेहतर तरीके से ऑब्जर्व होता है.
शेविंग से डेड और ड्राई स्क्नि खत्म हो जाती है.
चेहरे पर ऑयल और डस्ट होने से मुंहासे हो जाते हैं इन सब झंझटों से भी शेविंग से मदद मिलती है.
फेस क्रीम से चेहरा पूरी तरह से मॉश्चराइजर को ऑब्जर्व कर पाता है.
चेहरे पर बहुत जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती.
शेविंग से कोलेजन नामक प्रोटीन उत्पन्न होता है जो बॉडी के लिए जरूरी होता है. अधिक कोलेजन होने से त्वचा टाइट रहती है और झुर्रियां देर से पड़ती है.
शेविंग से चेहरा स्मूथ और सॉफ्ट रहता है. 


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment