as per एबीपी
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जिस तरह से हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया और उन्हें छोड़ने आए, उससे वह अभिभूत हो गए.
नयी दिल्ली लौटने के बाद एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘मैं लाहौर हवाई अड्डे पर पहुंचने और वहां से रवाना होने के दौरान नवाज शरीफ साहब की आवभगत से अभिभूत हूं.’’ उन्होंने भाजपा के वरिष्ठतम नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति शरीफ की अपनाइयत को भी बहुत भावपूर्ण बताया.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘उन्होंने (शरीफ ने) अटल जी के साथ अपने संवाद को याद किया और अटलजी तक उनकी शुभकामनाएं पहुंचाने को कहा.’’ काबुल से नयी दिल्ली लौटने के दौरान मोदी ने लाहौर में कुछ देर रूककर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ के घर में उन्होंने शरीफ परिवार के साथ अच्छी शाम गुजारी.
उन्होंने कहा, ‘‘नवाज शरीफ साहब के जन्मदिन और उनकी नवासी की शादी ने इसे दोहरी खुशी का मौका बना दिया.’’
0 comments:
Post a Comment