as per एबीपी
New Delhi: नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान का जिक्र हो और दाऊद की चर्चा ना हो ऐसा हो नहीं सकता. मोदी पाकिस्तान में थे तो विरोधी यहां दाऊद के नाम पर सरकार को चिढ़ा रहे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक पाकिस्तान पहुंचे तो एक बार फिर जिक्र आ गया दाऊद का. जी हां भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जिसके बारे कहा जाता है कि वो पाकिस्तान के कराची में बरसों से रह रहा है.
पीएम मोदी का लाहौर में तो जबरदस्त स्वागत हुआ. नवाज शरीफ के शादी वाले घर में वो परिवार के लोगों से भी मिले, लेकिन भारत में मोदी के विरोधी दाऊद का नाम ले ले कर मोदी के पाक दौरे का मजाक उड़ा रहे थे. सबसे पहले कांग्रेस महासचिव शकील अहमद का ये बयान देखिए…
पीएम मोदी की पाकिस्तान यात्रा की आलोचना किसी को नहीं करनी चाहिए. नवाज शरीफ हमें रिटर्न गिफ्ट के तौर पर हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को मोदी के प्लेन में भरकर भेज सकते हैं.
दाऊद इब्राहिम के कराची में होने के सबूत भारत कई बार पाकिस्तान सरकार को दे चुका है लेकिन पाकिस्तान हर बार दाऊद के अपने यहां होने से इनकार करता रहा है. खबर तो ये भी है कि कल दाऊद इब्राहिम का 60वां जन्मदिन है और वो पाकिस्तान में भव्य पार्टी भी कर रहा है. इसमें दाऊद काले धंधे के कारोबार से रिटायरमेंट और अपने नए वारिस का एलान कर सकता है.
0 comments:
Post a Comment