बाबरी मस्जिद का मॉडल ,मंदिर के लिए पत्थर तराशे जाने के बाद बनाया ...............online updates by police prahari news

as per DB:

Ayodhya (Uttar Pradesh). राम मंदिर के लिए पत्थर तराशे जाने के बाद बाबरी मस्जिद को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। कुछ मुस्लिम संगठनों और बाबरी मस्जिद के पैरोकारों ने इसका एक मॉडल बनाया है। इसे गुरुवार को बारावफात के दिन विवादित स्थल से महज 200 मीटर दूर रखा गया। इससे लोकल और स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन में हड़कंप मचा हुआ है।
मस्जिद के लिए भी पत्थर तराशने की तैयारी
- राम मंदिर के लिए शिलाओं की पूजा के बाद अब बाबरी मस्जिद के लिए भी पत्थर तराशने की तैयारी की जा रही है।
- ये बात बाबरी मस्जिद के मुद्दई और अंजुमन मोहाफिज मकाबिर और मसाजिद के सदर हाजी महबूब ने कही है।
- उनका कहना है, "मामला जब सुप्रीम कोर्ट में है, तो मंदिर निर्माण शुरू करने की दावेदारी अदालत की तौहीन के साथ ही जन भावनाओं को भी भड़काने वाली है। अगर वीएचपी ने ऐसी गतिविधियां बंद नहीं की, तो हम भी मस्जिद के लिए पत्थर तराशने का काम शुरू कर देंगे।"

सीएम अखिलेश के मंत्री ने की मुस्लिमों से मंदिर बनवाने की अपील
- रामजन्म भूमि विवाद में अखिलेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने गुरुवार को अजीब बयान दिया है।
- दर्जाप्राप्त राजयमंत्री ओमपाल नेहरा ने पार्टी लाइन से हटकर मुस्लिमों से अयोध्या और मथुरा में मंदिर बनवाने की अपील की है।
- इस बयान के बाद शुक्रवार को यूपी सरकार ने राज्यमंत्री को बर्खास्त कर दिया है।
क्यों उठा अयोध्या का मुद्दा?
- पांच दिन पहले यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के लिए नई शिलाओं की पूजा की गई थी।
- रविवार को राजस्थान से पत्थर अयोध्या पहुंचे। इन पत्थरों की राम जन्मभूमि न्यास के प्रेसिडेंट महंत नृत्य गोपालदास ने पूजा की।
- बताया जा रहा है कि पत्थरों को बाहर से मंगाने की प्रशासन से इजाजत नहीं ली गई थी।
- पूजने के बाद पत्थर रामसेवक पुरम में रखे गए हैं। यहीं से इन शिलाओं को निर्माण स्थल पर भेजा जाएगा।
- बीते जून में मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को दान दिए जाने की घोषणा की गई थी।
यूपी के सीएम ने मांगी रिपोर्ट
- इस मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने होम सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है।
- राज्य सरकार का कहना है कि किसी को भी पत्थर मंगाने की इजाजत नहीं दी गई है। इसकी जांच की जाएगी।

किसने क्या कहा?
- अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, "सभी देशवासी राम मंदिर चाहते हैं।"
- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और आरएसएस पर राम मंदिर मुद्दे को एक बार फिर उठाकर राजनीतिक लाभ उठाने के प्रयास का आरोप लगाया।
- मायावती ने कहा, "अगर अयोध्या में कुछ भी गैरकानूनी तरीके से हो रहा है तो उसे रोकना यूपी सरकार की जिम्मेदारी है। यूपी सरकार इस मामले पर फेल हो गई है।"
- विनय कटियार ने कहा, "राममंदिर जरूर बनेगा। जब हम बनवाएंगे तो ढोल-नगाड़ें बजाकर बनवाएंगे। देशवासियो को बताकर बनवाएंगे।"


latest hindi news update by police prahari news



Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment