छोटा राजन को तिहाड़ जेल में मारेंगे , दाऊद के बर्थडे पर गुर्गे छोटा शकील की धमकी- ..................online updates by police prahari news


as per DB:

New Delhi. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बर्थडे पर उसके सबसे भरोसेमंद गुर्गे छोटा शकील ने धमकी दी है कि डी कंपनी छोटा राजन को तिहाड़ जेल में ही मारेगी। शकील ने यह भी दावा किया कि दाऊद रिटायर नहीं होने जा रहा है। ये खबरें आ रही थीं कि दाऊद अपने बर्थडे (26 दिसंबर) पर वारिस का एलान कर सकता है।
शकील ने छोटा राजन के बारे में क्या कहा?
- बता दें कि छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली से 25 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शकील ने कहा कि छोटा राजन सोचता है कि जब तक वह तिहाड़ जेल में है, उसकी जिंदगी सुरक्षित है। लेकिन वह तिहाड़ में ही मरेगा, क्योंकि हम उसे तिहाड़ जेल में ही मारेंगे।
- डी कंपनी छोटा राजन को अब दुश्मन की कैटेगरी में नहीं रखती है।
- वह मरा हुआ सांप है। छोटा राजन को विदेश में मारने के लिए कई कोशिशें की गई थीं। लेकिन हम कामयाब नहीं हुए।
- अभी तक कुछ एजेंसियां भाग निकलने में राजन की मदद करती थीं। लेकिन आज या कल हम उसे मार ही देंगे।
छाेटा शकील ने दाऊद के बारे में क्या बताया?
- इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शकील ने साफ किया कि दाऊद का रिटायर होने का प्लान नहीं है।
- वह कभी बैक सीट पर नहीं बैठ सकता। उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।
- दाऊद के 60वें बर्थडे पर कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं होने जा रहा है। ये खबरें सिर्फ अटकलबाजी हैं।
- एक छोटी-सी पार्टी होगी। उसमें फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल होंगे।
- दाऊद अभी पूरी तरह फिट है और अपना बिजनेस चला रहा है।
- दाऊद अब बहुत धार्मिक हो गया है और हर साल मक्का जाता है। दाऊद दिन में पांच बार नमाज पढ़ता है।
- उसने कहा कि दाऊद की अब भारत लौटने की इच्छा नहीं है।
कौन हो सकता है अगला चीफ?
- हालांकि, मुंबई में अंडरवर्ल्ड के बारे में जानकारी रखने वालों ने कहा है कि दाऊद छोटा शकील या अपने भाई अनीस इब्राहिम को कामकाज की बागडोर सौंप सकता है।
- 63170 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी इकट्ठा कर चुका दाऊद डी-कंपनी का कारोबार अब पूरी तरह से नहीं देख पा रहा है।
- मीडिया में पहले खबरें आती रही हैं कि दाऊद अपनी सेहत को लेकर भी परेशान है।
कहां होगा जश्न?
- अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दाऊद ग्रैंड पार्टी कहां देगा। दो दिन पहले खबर आई थी कि कराची या दुबई में जश्न की तैयारी है।
- 600 लोगों को इसमें इनवाइट किया गया है। हालांकि, जिन लोगों को बुलाया गया है, उन्हें भी पार्टी वेन्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

पाकिस्तान में दाऊद के ठिकाने कहां?
- भारत ने इंटेलिजेंस एजेंसियों की इन्फॉर्मेशन के आधार पर दाऊद और उसके ठिकानों को लेकर डोजियर तैयार किया है।
- डोजियर के मुताबिक, इस्लामाबाद और कराची में दाऊद के दो-दो मकान हैं।
- तीन साल पहले इंडियन इंटेलिजेंस एजेंसियों ने दाऊद की तीन लोकेशन्स और तीन लोगों की बातचीत ट्रैक की थी।
- ये सबूत जब पाकिस्तान को दिए गए, तो उसने इन्हें खारिज कर दिया।


latest hindi news update by police prahari news



Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment