कुसल परेरा पर 4 साल के बैन का खतरा :श्रीलंकाई कीपर ...............online updates by police prahari news

श्रीलंकाई कीपर कुसल परेरा पर 4 साल के बैन का खतरा
as per एबीपी
New Delhi/Colombo: श्रीलंकाई कीपर, बल्लेबाज़ॉ कुसल परेरा का ‘बी’ नमूना भी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन पर चार साल के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है.

परेरा के मूत्र का नमूना में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था जिसके बाद कतर में इसका परीक्षण किया गया. इसके बाद परेरा को श्रीलंका के मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था. श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाई. कल से यानि बॉक्सिंग डे से 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ क्राइस्टचर्च में होने वाला है.

परेरा श्रीलंका के दूसरे क्रिकेटर हैं जो डोप टेस्ट में विफल रहे हैं. इससे पहले 2011 विश्व कप के दौरान बायें हाथ के बल्लेबाज उपल थरंगा को प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाया गया था और उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था.

इस 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने श्रीलंका के लिए 3 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होनें 34 के औसत से 170 रन बनाए हैं. वहीं वनडे में उन्होने 51 वनडे मुकाबले में 1200 से ज्यादा रन बनाए हैं.

latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment