as per एबीपी
New Delhi: सांसद कीर्ति आजाद ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपने निलंबन की वजह पूछी है. कीर्ति आजाद ने पूछा है कि पार्टी विरोधी गतिविधि मैंने कैसे की है ?
पिछले 9 साल से मुद्दे को उठा रहा हूं. कौन सी घटना या बयान अनुशासन तोड़ने वाला है. किसी भी पदाधिकारी का नाम लेकर टिप्पणी नहीं की फिर कैसे पार्टी विरोधी गतिविधि हुई ?
इस बीच कीर्ति आजाद के निलंबन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ RSS भी खुश नहीं है. आरएसएस सूत्रों का कहना है कि आजाद को निलंबित करने में पार्टी ने जल्दबाजी दिखाई है. ये मामला बातचीत से सुलझ सकता था. कीर्ति पर कार्रवाई से आम आदमी पार्टी को फायदा मिल सकता है.
कीर्ति आजाद की ओर से खबर ये भी है कि वो बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के किसी भी सदस्य से नहीं मिलेंगे. पहले खबर थी कि कीर्ति मुरली मनोहर जोशी से मिल सकते हैं. कीर्ति आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मिलने का वक्त मांगा है. कांग्रेस ने भी कहा है कि पीएम को कीर्ति से मिलना चाहिए साथ ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए.
दिल्ली के कथित कोटला स्टेडियम घोटाले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोलने पर बीजेपी ने दो दिन पहले कीर्ति आजाद को निलंबित कर दिया था.
क्या है कोटला स्टेडियम घोटाला ?
कीर्ति आजाद और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक जब अरुण जेटली DDCA यानी दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे तो उसमें घोटाला हुआ था. आरोप है कि स्टेडियम निर्माण में 57 करोड़ के ठेके फर्जी कंपनियों को दिए गए.
कीर्ति के निलंबन पर बीजेपी के बुर्जुग नेताओं ने भी नाराजगी जताई थी अब आरएसएस भी खुश नहीं है सवाल ये है कि क्या बीजेपी ने कीर्ति को सस्पेंड करके गलती कर दी.
0 comments:
Post a Comment