नवाज ने दोस्ती की खातिर मुल्क का दिल दुखाया ,आतंकी हाफिज बोला- कातिल हैं मोदी, ................online updates by police prahari news

as per dainik bhaskar:


New Delhi/Lahore: सईद ने कहा है कि पाकिस्तान के पीएम ने निजी दोस्ती के लिए देश के दुश्मन का ऐसा स्वागत किया। मुंबई हमलों का मास्टर माइंड हाफिज सईद पीएम मोदी के लाहौर दौरे से तिलमिला गया है।  उसने पीएम मोदी कातिल कहते हुए उन्हें पेशावर में स्कूल पर हुए हमले का दोषी बताया।
क्या बोला हाफिज सईद 
आतंकी संगठन जमात उद-दावा के प्रमुख सईद ने कहा कि पाकिस्तान को अपना सबसे बड़ा वकील समझने वाले कश्मीरी पाकिस्तान में मोदी के स्वागत को देख कर रो रहे हैं।
- मोदी का स्वागत करने को लेकर नवाज शरीफ को देश को सफाई देनी चाहिए।
- सईद ने कहा कि सुबह मोदी ने काबुल में अफगानिस्तान को पाक के खिलाफ भड़काया और दोपहर में वो पाकिस्तान चले आए।
मोदी पर लगाए कई आरोप
- मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए सईद ने कहा, "यह वही मोदी है, जिसने कुछ दिन पहले बांग्लादेश जाकर पाकिस्तान को तोड़ने का एलान किया था। उसने कहा था कि मैं उन लोगों में शामिल हूं, जिन्होंने पाकिस्तान को तोड़ा। यह शख्स पाकिस्तान में आतंक फैलाने का कोई मौका नहीं जाने देता।"
'मोदी ने करवाया पेशावर में स्कूल पर हमला' 
- सईद ने कहा 16 दिसंबर 2014 को पेशावर में हुए आतंकी हमले के पीछे मोदी का हाथ था। अपनी निजी दोस्ती के लिए ऐसे कातिल का स्वागत करके नवाज ने मुल्क का दिल दुखाया है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे के समय सईद ने कहा था कि सात साल में भारत मुंबई हमलों में हमारा कोई हाथ होने की बात साबित नहीं कर सका। न ही वह कयामत तक ऐसा कर सकेगा।
और क्या बोला था हाफिज
- हाफिज ने भारत को ललकारने वाला एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। इसमें कुछ लोगों के बीच वह कह रहा है, "इन्होंने (पाकिस्तान के नेताओं ने) तो कुछ नहीं कहा। सुषमा को जवाब मैं देता हूं। सुनिए। बंबई अटैक को सात साल हो गए, तुम साबित नहीं कर सके। कयामत तक इंशा अल्लाह साबित नहीं कर सकते।"
- एक और ट्वीट में उसने कहा, "भारत मुंबई हमले का सबूत देने में नाकाम रहा है। वहीं, मोदी ने खुद ही 1971 को सबसे खतरनाक आतंकवाद कबूल किया है।" 1971 के आतंकवाद से हाफिज का मतलब भारत-पाकिस्तान जंग से है।
भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है हाफिज
- हाफिज सईद बोला- जंग चाहता है भारत, पाकिस्‍तान दे करारा जवाब
हाफिज ने कई बार भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने कहा है कि भारत जंग चाहता है और पाकिस्‍तान को उसे करारा जवाब देना ही होगा। सईद ने यहां तक कहा कि एक बार पाकिस्‍तान करारा जवाब देगा तो पूरा भारत घुटनों के बल झुका होगा।
- हाफिज सईद ने कहा था, “भारत के साथ मुख्य मुद्दा कश्मीर ही है और इस मामले में हमें डिप्लोमेसी की पूरी ताकत लगानी चाहिए। भारत ने गोलीबारी करके जंग का एलान कर दिया है। भारत ने एनएसए लेवल की बातचीत रद्द ही इसलिए की, क्योंकि वह बातचीत नहीं, बल्कि जंग चाहता है।”
हाफिज पर कार्रवाई से मुकरता रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान हाफिज पर एक्शन का वादा करता रहा है, लेकिन हमेशा भारत की बात ठुकराता रहा है। पिछले महीने जब पाकिस्तानी पीएम अमेरिका गए थे, तो उस दौरान भी उन्होंने बराक ओबामा से हाफिज पर कार्रवाई का वादा किया था।

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment