as per एबीपी
New Delhi/Mumbai : कल रात मुंबई के समंदर में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. कोस्ट गार्ड ने डूबती हुई नाव से आठ मछुआरों को सही सलामत बचा लिया. यह पूरा बचाव कार्य देखकर मछुआरे अचंभित थे. लोगों का कहना है कि डूबते लोगों को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड फरिश्ते की तरह पहुंचे थे.
सूत्रों के अनुसार कोस्टगार्ड को कल शाम पौने सात बजे के करीब ये खबर मिली की मुरुड तट से करीब 10 नॉटिकल मील दूर समंदर में एक नाव डूब रही है. इसपर कुछ मछुआरों के सवार होने की भी सूचना थी. इसके बाद कोस्टगार्ड के निगरानी जहाज सम्राट को मौके पर रवाना किया गया.
रात नौ बजे के करीब हेलिकॉप्टर और कोस्टरगार्ड की जहाज की मदद से नाव पर सवार सभी आठ मछुआरों को जिंदा बचा लिया गया. अंधेरा होने के बावजूद कोस्टगार्ड के जवानों ने साहस और सूझबूझ का प्रदर्शन किया. हेलिकॉप्टर से लगातार प्रकाश दिया जा रहा था और जहाज से जवान बचाव में लगे थे.
0 comments:
Post a Comment