NIA जांच एजेंसी की रखेंगे नींव , लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं गृहमंत्री राजनाथ, ..............online updates by police prahari news

as per Dainik bhaskar:

Lucknow. आतंकी घटनाओं और आईएआईएस की काली परछाईं के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने हाईअलर्ट जारी किया है। इसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान गृहमंत्री राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दफ्तर की नींव रखेंगे। साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
क्यों रखी जा रही है एनआईए की नींव?
 कई देशविरोधी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के पकड़े जाने के बाद यहां एनआईए के ऑफिस की जरुरत महसूस की जा रही थी। इसके पहले एनआईए के ऑफिस की बुनियाद रखने का कार्यक्रम टल चुका था। अब गृहमंत्री शनिवार को इसकी नींव रखेंगे।
यूपी में देश विरोधी गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर
बीजेपी लखनऊ महानगर के मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि गृहमंत्री 28 दिसंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दफ्तर का शिलान्यास करेंगे। गोमतीनगर के 726 सेक्टर-7 में तैयार होने वाले इस परिसर में एनआईए के ऑफिस के साथ-साथ अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के लिए भी सुविधा होगी। एनआईए के ऑफिस के उद्घाटन के पीछे यूपी में स्लीपिंग मॉडयूल्स और देश विरोधी गतिविधियों पर पैनी नजर रखना है।
ये है गृहमंत्री का डिटेल प्रोग्राम
- गृहमंत्री 26 दिसंबर को दोपहर 1 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां पार्टी के नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे।
- डेढ बजे गृहमंत्री अपने आवास 4 कालीदास मार्ग पर पहुंचेगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर मनाये जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत दोपहर 3 बजे माधव सभागार निरालानगर में सुशासन गोष्ठी का आयोजन होगा। गृहमंत्री इसमें शामिल होंगे।
- 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे।
- इसके बाद 12:30 बजे वह अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रोग्राम में शिरकत करेंगे।
- 2:30 बजे कन्वेंशन सेंटर चौक में मौलाना आजाद विश्वविद्यालय का कार्यक्रम है। 
- 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे 726 सेक्टर-7 गोमतीनगर में एनआईए दफ्तर की बुनियाद रखेंगे।
- दोपहर 12:40 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।


latest hindi news update by police prahari news

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment