'पाकिस्तान के दुश्मन का ऐसा स्वागत क्यों?'.................online updates by police prahari news


as per एबीपी
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के लाहौर से अब दिल्ली पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के पाक दौरे से भारत वापस आने के बाद आतंकी हाफिज  सईद ने बड़ा बयान दिया है.  हाफिज सईद ने ट्वीट कर कहा है कि पाकिस्तान के दुश्मन का ऐसा स्वागत क्यों हुआ?

मोदी के पाक दौरे पर सवाल उठाए हुए हाफिज सईद ने कहा है कि पाक के दुश्मन का ऐसे स्वागत नहीं होना चाहिए. क्या कश्मीर को कुर्बान कर दिया जाएगा?
पीएम मोदी लाहौर के पास रायविंड स्थित पीएम नवाज़ के घर जाती उमरा  फॉर्महाउस पर लगभग डेढ़ घंटे तक रहे .  पाक पीएम नवाज़ शरीफ खुद उन्हें लाहौर एयरपोर्ट तक छोड़ने आए. नवाज़ शरीफ के घर उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ.  मोदी और नवाज़ शरीफ गर्मजोशी गले मिले.

पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे पर पाकिस्तान के विदेश सचिव एज़ाज चौधरी ने कहा है, कि पीएम मोदी ने खुद पाकिस्तान आने की इच्छा जताई थी. पीएम मोदी का यह दौरा आज ही तय हुआ. यह दौरा अच्छी नीयत से किया गया. हम आगे भी द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर सहमत हैं. दोनों देशों के लोगों की भलाई के लिए दोनों नेताओं ने आगे भई इस तरह की बातचीत जारी रखने की इच्छा जताई.
खबरों के मुताबिक पीएम मोदी ने नवाज़ शरीफ की नातिन और दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया.
पीटीआई के मुताबिक नवाज़ शरीफ ने कल होने वाली उनकी नातिन और मरियम नवाज़ शरीफ की बेटी की शादी के लिए न्यौता दिया था. आज नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ शरीफ की बेटी की मेंहदी है.
पीएम मोदी के पाक दौरे पर क्या कहा कांग्रेस ने?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे को लेकर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया, कहा- कुछ लोगों के निजी और व्यापारिक हितों को लेकर मोदी  लाहौर पहुंचे.
कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा- मोदी की ये यात्रा अचानक नहीं पहले से तय थी. मोदी देश को बताएं कि आतंकवाद और मुंबई पर हमला करने वालों पर क्या बात हुई और क्या भरोसा लेकर पाकिस्तान लौटे ?
modi nawaz
बीजपी ने पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे को पहले ये तय बताने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है. बीजेपी ने कहा है कि नवाज शरीफ के अनुरोध पर पीएम का पाकिस्तान दौरा अचानक हुआ.
बीजेपी का कहना है कि नवाज शरीफ को फोन पर जन्म दिन की बधाई देते वक्त पीएम मोदी को नवाज शरीफ ने लाहौर होकर भारत लौटने का अनुरोध किया था
बीजेपी का कहना है कि हाल के दिनों पाकिस्तान से हुई बातचीत का असर दिख रहा है, पाकिस्तान आतंकवाद पर बातचीत करने को तैयार हुआ है.
पीएम मोदी के अचानक अफगानिस्तान से पाकिस्तान दौरे पर जाने के विरोध में युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरी, कांग्रेस ने पूछा- देश के भरोसे में लिए बिना मोदी क्यों गए पाकिस्तान?
मोदी के अचानक पाकिस्तान पहुंचने से नाराज कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ दिल्ली में सड़कों पर उतरी, पीएमओ दफ्तर की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेट लगा कर रोका
विपक्ष बार बार सवाल उठा रहा है कि पीएम बनने से पहले मोदी पाकिस्तान को लेकर कुछ और बोलते थे, और सरकार में आने के बाद कुछ और.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के घर करीब डेढ़ घंटे रहे. वहां उनकी खूब खातिरदारी हुई.
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री. एयरपोर्ट से निकलकर मोदी और शरीफ सीधे रायविंड पैलेस पहुंचे. रायविंड पैलेस यानी नवाज शरीफ का घर.
  • रायविंड पैलेस दुल्हन की तरह सजा हुआ था. घर में दोहरी खुशी का मौका था – एक नवाज शरीफ का आज जन्मदिन है और दूसरा नवाज की नातिन की शादी का.
  • घर में मेहमानों की भीड़ के बीच अचानक मोदी के पहुंचने से रौनक बढ़ गई. शरीफ ने एक एक करके घर के लोगों से मोदी की मुलाकात करवाई, मोदी भी सबसे हाथ मिलाते गए
  • कल नवाज शरीफ की नातिन की विदाई है, आज मेहंदी की रस्म थी. खबर है कि नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को नातिन की शादी के लिए न्यौता भी दिया था.
  • घर में लोगों से मिलने के बाद शरीफ मोदी को घर के भव्य हॉल में लेकर पहुंचे. काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच यहां बातें होती रहीं.
  • पीएम मोदी करीब डेढ़ घंटे तक नवाज शरीफ के घऱ में रहे.सबसे विदा लेते वक्त मोदी ने हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया अदा किया.
  •  मोदी को विदा करने के लिए नवाज शरीफ भी उनके साथ घर से कार में रवाना हुए.
  • पीएम के मेन्यू में पालक पनीर, मिक्स वेज, खीर और गाजर का हलवा जैसे  पकवान परोसे गए.
  • आपको बता दें कि  मोदी ने अपने पाकिस्तान दौरे की जानकारी खुद ट्वीट करके दी.
  • मोदी ने ट्वीट किया, “आज दोपहर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से लाहौर में मिलूंगा. दिल्ली जाने के रास्ते लाहौर में नवाज़ शरीफ से मुलाकात होगी.”

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बात की और उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई दी.’’ इससे पहले आज सुबह, प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को उनके 66वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
मोदी ने अफगानिस्तान से ट्वीट करके बताया, ‘‘मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.’’ वह आज सुबह रुस के दौरे से लौटते वक़्त अफगानिस्तान पहुंचे.

कई माह बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कुछ प्रगति दिख रही है. मोदी और शरीफ की पेरिस में हुई मुलाकात के बाद दोनों देशों ने समग्र बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौर पहुंचने वाले हैं.
सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, “यही एक अच्छे स्टेट्समैन की पहचान है. पड़ोसी देश से ऐसे ही अच्छे रिश्ते होने चाहिए.”
खास बात ये है कि आज नवाज़ शरीफ का जन्मदिन है. इससे पहले मोदी ने आज सुबह नवाज़ शरीफ को उनके जन्मदिन की बधाई दी थी. दूसरी बड़ी बात ये है आज नवाज़ शरीफ की नातिन मेहरुन निसां का निकाह है और माना जा रहा है कि इस शादी में मोदी शरीक हो सकते हैं.
आपको बता दें कि मोदी और नवाज़ की मुलाकात 30 नवंबर को पेरिस में जलवायु परिवर्तन को लेकर हुई बैठक के दौरान हुई थी.
11 साल में किसी पीएम का पहला पाक दौरा
बीते 11 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला पाकिस्तान दौरा है. मोदी से पहले साल 2004 में तत्कालीन प्रधानमनंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान का दौरा किया था.
वाजपेयी के दौरे के बाद 10 साल तक मनमोहन सिंह भारत के पीएम रहे, लेकिन उन्होंने कभी पाकिस्तान का दौरा नहीं किया.
किसने क्या कहा?
मोदी के पाकिस्तान दौरे पर शिवसेना ने कहा है कि अगर मोदी दाऊद को ले आते हैं तो उनका पाकिस्तान दौरा सफल माना जाएगा.
मोदी के इस दौरे का हर तरफ से स्वागत किया जा रहा है. पाकिस्तान के रक्षा मामलों के जानकार तारिक पीर जादा ने कहा कि मोदी का अचानक लाहौर आना बहुत ही अच्छी बात है और इससे रिश्ते अच्छे होंगे.
बीजेपी ने भी मोदी के दौरे का स्वागत किया है. बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा है कि अगर दो देश मिलकर शांति की कोशिश कर रहे हैं तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए.
कांग्रेस का सवाल उठाया कि आखिर ऐसा क्या बदल गया कि मोदी अचानक पाकिस्तान के लिए निकल पड़े हैं. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर आज मोदी सही हैं तो 14 महीने से सरकार जो कह रही थी क्या वो क्या गलत थे?

क्या है दौरे के मायने
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र अभी अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हैं. उन्होंने वहां भारत की मदद से बने संसद भवन का उद्घाटन किया और फिर ऐलान किया वो अब पाकिस्तान जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे के साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में को करवाहट है उस जमे बर्फ पिघलेंगे.
आपको बता दें कि 8 दिसंबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें दोनों देशों के बीच समग्र बातचीत शुरू करने पर सहमति बनी थी. सुषमा के पाकिस्तान दौरे से दो दिन पहले दोनों देशों के बीच एनएसए स्तर की बातचीत हुई थी.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment