as per एबीपी
New Dlhi : मंदिर निर्माण को लेकर फिर शुरू हुई सुगबुगाहट के बाद मामले को गरमाने वाले बयान आ रहे हैं. पहले मंदिर के लिए कथित पत्थरों को तरासे जाने का मामला सामने आया. फिर मस्जिद के लिए भी पत्थर तैयार किए जाने की बात कहे जाने लगी. संसद में भी मामला गूंजा. इस बीच बीजेपी नेता विनय कटियार का ताजा बयान सामने आया है.
कटियार ने ताल ठोककर फिर कहा कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा. कटियार के मुताबिक मंदिर के मंडप का पत्थर तराशा जा चुका है. कटियार ने कहा कि संसद के संयुक्त सत्र में एक प्रस्ताव लाकर सोमनाथ मंदिर की तरह अयोध्या में भी मंदिर बने. उन्होंने ये भी कहा कि इस मुद्दे का कोई सियासी कनेक्शन नहीं है.
0 comments:
Post a Comment