आतंकी सईद ,मोदी के लाहौर दौरे से तिलमिलाया ................online updates by police prahari news

मोदी के लाहौर दौरे से तिलमिलाया आतंकी सईद
as per एबीपी
New Delhi/Lahore :सईद ने पीएम मोदी के लाहौर दौरे पर निशाना साधा है. तिलमिलाए सईद ने कहा है कि पाकिस्तान के दुश्मन का ऐसा स्वागत क्यों किया गया.
हाफिज ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. उसने कहा है कि पाकिस्तान को अपना सबसे बड़ा वकील समझने वाले कश्मीरी, पाकिस्तान में मोदी के स्वागत को देखककर रो रहे हैं.
इससे पहले शुक्रवार को अफगानिस्तान से भारत लौटते समय पीएम मोदी सबको चौंकाते हुए पाकिस्तान पहुंच गए. पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ उनकी अगवानी के लिए खुद लाहौर के एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
लाहौर के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पीएम मोदी नवाज शरीफ के साथ जट्टी उमरा में उनके पुश्तैनी घर गए. वो नवाज शरीफ के हेलिकॉप्टर में उनके साथ गए. पीएम मोदी नवाज शरीफ के घर पर उनके जन्मदिन और उनकी नातिन मेहरुन्निसा के निकाह के कार्यक्रम में शरीक हुए.
पीएम नवाज शरीफ के घऱ पर करीब डेढ़ घंटे तक रहे और उस दौरान उन्होंने नवाज शऱीफ से अनौपचारिक बात की. नवाज शरीफ की मां के पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया. शाम 7 बजकर 20 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी लाहौर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थीं. पीएम मोदी का ये संक्षिप्त लाहौर दौरा था. किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 12 साल बाद पाकिस्तान यात्रा थी. पिछली बार अटल बिहारी वाजपेयी साल 2004 में पाकिस्तान गए थे.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment