कांग्रेस ने दाऊद को लेकर कसा तंज ,मोदी के पाक दौरे से शिवसेना नाराज, ..................online updates by police prahari news

मोदी के पाक दौरे से शिवसेना नाराज, कांग्रेस ने दाऊद को लेकर कसा तंज
as per एबीपी
 Mumbai/Allahabad: दाऊद इब्राहिम का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने पीएम मोदी के पाकिस्तान जाने पर नाराजगी जताई है. शिवसेना ने कहा है कि पीएम को पाकिस्तान से दाऊद को लाना चाहिए.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई में कहा, ‘मुलाकात के बाद क्या दाउद इब्राहिम भारत को सौंप दिया जाएगा? यदि यह होता है तो हम इस यात्रा का स्वागत करेंगे.’ उन्होंने कहा कि अगर यात्रा के नतीजतन दाउद को भारत को सौंपा जाता है तो उनकी पार्टी मोदी की लाहौर यात्रा का स्वागत करेगी और ऐसे देश के साथ वार्ता में शामिल होने को लेकर पार्टी ने चेताया जो ‘खतरनाक’ और आतंकवाद को बढ़ावा देता है.
राउत ने कहा , ‘प्रधानमंत्रियों का अन्य देशों के प्रधानमंत्रियों से वार्ता करना अपराध नहीं है. पहले भी, अटलजी (बिहारी वाजपायी) सहित अन्य प्रधानमंत्री पाकिस्तान गए थे. लेकिन इन वर्षों में क्या कुछ बदला?’ राउत ने कहा कि पड़ोसी देश अगर दाउद को सौंपने का फैसला करता है तो शिवसेना मोदी की यात्रा का स्वागत करेगी. गैंगस्टर और 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के कथित मास्टर माइंड दाउद के बारे में समझा जाता है कि वह पाकिस्तान में है.
उन्होंने कहा, ‘भारत के सबसे बड़े दुश्मन दाउद इब्राहिम का कल जन्मदिन है. खबरें बताती हैं कि नवाज शरीफ के मंत्री, सांसद, सेना और आईएसआई के अधिकारी और क्रिकेट खिलाड़ी जन्मदिन के समारोह में शिरकत करेंगे. तब इसका (मुलाकात) का क्या मतलब है?’
राउत ने सवाल किया, ‘हम इस खतरनाक देश से वार्ता नहीं कर सकते हैं जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है. कल ही पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी में 13 लोग जख्मी हुए हैं. ऐसे में हम पाकिस्तान के साथ कैसे बातचीत कर सकते हैं?’
शिवसेना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद ने भी कहा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अचानक पाकिस्तान यात्रा से दाउद इब्राहिम, हाफिज सईद और जकी-उर रहमान लखवी जैसे सीमा पार के आतंकवादी सरगनाओं के खिलाफ कारगर कार्रवाई होगी.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने इलाहाबाद में एक बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री की अचानक लाहौर यात्रा का जो भी कारण हो, हम उम्मीद करते हैं कि उनकी इस पाकिस्तान यात्रा से उनकी धरती से गतिविधियां चला रहे आतंकवादियों के खिलाफ पड़ोसी देश कारगर कार्रवाई करेगा.’
तोगड़िया ने कहा, ‘पाकिस्तान वही धरती है जहां 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम दो दशकों से अधिक समय से रह रहा है. पड़ोसी देश अब तक इस संबंध में खंडन करता रहा है.’ तोगड़िया ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारे ‘डैशिंग’ और ‘डायनेमिक’ प्रधानमंत्री मोदीजी के हस्तक्षेप से पूरा बदलाव आएगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम गंभीरता से उम्मीद करते हैं कि मोदीजी हाफिज सईद और लखवी दोनों के खिलाफ कारगर कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान को मजबूर करेंगे. दोनों व्यक्ति मुंबई पर 26 नवंबर, 2008 को किए गए कायरतापूर्ण हमले में अपनी संलिप्तता के बावजूद पड़ोसी देश में खुलेआम घूम रहे हैं.’


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment