as per एबीपी
New Delhi: कल अचानक पाकिस्तान जाकर पीएम मोदी ने सबको चौंका दिया है. सरकार का कहना है कि ये दौरा कल सुबह साढ़े ग्यारह बजे उसी समय तय हुआ जब पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया. लेकिन कल से ही अटकलों का बाजार गर्म है कि क्या ये दौरा पहले से तय था.
अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक यह मुलाकात पहले से तय थी. टेलीग्राफ ने लिखा है कि 14 दिसंबर को जब पीएम कोच्चि में थे तो उन्हें कार्डिनल बिशप मार जॉर्ज एलेंचरी ने 25 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले क्रिसमस डे टी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था. पीएम मोदी ने उसी दिन यानी 14 दिसंबर को बिशप को बता दिया था कि 25 दिसंबर के कार्यक्रम में नहीं रह पाएंगे. इसके बाद ये क्रिसमस टी पार्टी 29 दिसंबर को जेटली के घर रखने का कार्यक्रम तय हुआ जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.
लाहौर से 40 किलोमीटर दूर शरीफ के पुश्तैनी घर में 90 मिनट तक ठहरने के दौरान दुल्हन को आशीर्वाद देने के बाद मोदी बाद में नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
पाकिस्तान का टीवी चैनल जियो टीवी की रपट के अनुसार, ‘यह दौरा कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि इसके बारे में लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को गुरुवार को ही बता दिया गया था. भारत और पाकिस्तान में कुछ लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में पता था.’
मोदी का पाकिस्तान दौरा पहले से तय था ये सवाल विरोधी उठा रहे हैं. इस सवाल के पीछे अभी तक जो चार कारण उभरकर सामने आ रहे हैं वो आपको बताते हैं.
- पहला कारण मोदी ने 14 दिसंबर को ही कह दिया था कि 25 दिसंबर को दिल्ली में नहीं रहेंगे.
- दूसरी अटकल उद्योगपति सज्जन जिंदल के नवाज के बेटे से कारोबारी रिश्तों को लेकर है.
- तीसरी अटकल भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के हफ्ते भर से दिल्ली की बजाय पाकिस्तान में रहने को लेकर है.
- चौथी अटकल ये है कि नवाज कुछ दिन से अपने लोगों को कह रहे हैं कि भारत के खिलाफ बयानबाजी न करें.
दोनों नेताओं का यह मिलन ऐसे समय में हुआ है, जब दोनों देशों के बीच महीनों तनाव और सीमा पर संघर्ष के बाद द्विपक्षीय संबंधों में सुधार दिखा है. भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी लाहौर में मोदी के साथ हैं. उन्होंने इस माह के प्रारंभ में बैंकाक में अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात की थी. उसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद का दौरा किया था. दोनों देशों के विदेश सचिव इस्लामाबाद में जनवरी में भी मिलने वाले हैं.
पीएम नवाज शरीफ के घऱ पर करीब डेढ़ घंटे तक रहे और उस दौरान उन्होंने नवाज शऱीफ से अनौपचारिक बात की. नवाज शरीफ की मां के पैर छूकर उन्होंने आशीर्वाद भी लिया. शाम 7 बजकर 20 मिनट पर पीएम नरेंद्र मोदी लाहौर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
0 comments:
Post a Comment