टी-20 स्टाईल में दिलाई जीत , हैनरी, गुपटिल और मैक्कुलम ने ...............online updates by police prahari news

हैनरी, गुपटिल और मैक्कुलम ने टी-20 स्टाईल में दिलाई जीत
as per एबीपी
Christchurch: मैट हेनरी (49-4) की उम्दा गेंदबाजी और मार्टिन गुपटिल (79 ) और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (55) की तूफानी पारियों की मदद से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को हागले ओवल मैदान पर खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया.

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 188 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी कीवी टीम ने 21 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. गुपटिल और मैक्लम ने 10.1 ओवरों में 108 रनों की साझेदारी के साथ मेजबान टीम की जीत की नींव रखी.
गुपटिल ने 56 गेंदों का सामना कर नौ चौके और चार छक्के लगाए. मैक्लम की 25 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल है. अगले साल फरवरी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले मैक्लम ने 23 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इसे देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि मैक्कलम अभी भी टी-20 क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं.

मैक्लम और गुपटिल के अलावा न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (18) का विकेट गंवाया. अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे हेनरी निकोलस 21 गेंदों पर पांच चौके लगाकर नाबाद लौटे. रॉस टेलर ने भी नाबाद पांच रन बनाए.

कीवी टीम ने 9.09 के औसत से रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया. उसने 174 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की. श्रीलंका की ओर से मिलिंद श्रीवर्धना ने दो विकेट लिए जबकि तिलकरत्ने दिलशान को एक सफलता मिली.

श्रीलंका ने एक समय 65 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन कुलासेकरा और श्रीवर्धना ने सातवें विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी करते हुए उसे सम्मानजनक योग तक पहुंचाया.

श्रीवर्धना ने 82 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए जबकि कुलासेकरा ने 73 गेंदों की पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए. दुशमंथ चमीरा 13 रनों पर नाबाद लौटे.

श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके. न्यूजीलैंड के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए हेनरी के अलावा डग ब्रेसवेल ने तीन सफलता हासिल की. मिशेल मैकक्लेनाघन ने भी दो विकेट लिए.


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment