हार्ट अटैक से दबंग IPS में शुमार होमगार्ड ADG एसके पांडे की मौत................online updates by police prahari news

file photo: एसके पांडेय।
as per dainik bhaskar:
Bhopal। होमगार्ड एडीजी एसके पान्डेय की शुक्रवार सुबह हृदयाघात से मौत हो गई। पांडेय सुबह अरेरा क्लब की जिम गए थे। वे अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग थे। वहां व्यायाम करते हुए अचानक उन्हें पसीना आने लगा। इसके बाद वे बेहोश हो गए। वहां मौजूद उनके दोस्तों अौर लोगों ने उन्हें बेहोश देखा,तो फौरन जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

  • 55 वर्षीय पांडेय मप्र के दबंग पुलिस अधिकारियों में शुमार थे। वे बेहद सुलझे हुए अफसर भी माने जाते थे।
  • 1988 बैच के एमपी कैडर के पुलिस अफसर पांडेय मंडला, जबलपुर, ईओडब्ल्यू जबलपुर के अलावा डेपुटेशन पर आईबी को भी सेवाएं दे चुके थे। वे आईजी सीआइडी, लॉ एंड ऑर्डर एंड सेक्यूरिटी भी रह चुके थे।
  • उन्हें वीरता पदक, सराहनीय सेवा पदक और राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक मिल चुका था। वे मूलत: आरा(बिहार) के रहने वाले थे


latest hindi news update by police prahari news




Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment