as per एबीपी
Lucknow : समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और यूपी के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने एक बार फिर से देश की फौज को लेकर विवादित बयान दिया है. आजम खान ने कहा है कि बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के वक्त देश में सब लोग एक हो गए थे. मस्जिद का ढांचा गिराने वालों को फौज ने भी नहीं रोका था.
उनका कहना था कि अब मंदिर बनाने के वक्त भी सब लोग एक हो जाएंगे.
दरअसल मामला ये है कि गुरुवार को जब आजम खान से पूछा गया था कि कहा जा रहा कि कोर्ट में मामला नहीं सुलझने पर राम मंदिर के लिए संसद में कानून बनाया जाएगा और इसे लेकर मांग भी की जा रही है तो उन्होंने कहा, ” जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, तब 6 दिसंबर, 1992 को संसद से कोई बिल पास नहीं हुआ था. उस वक़्त के सीएम ने हलफनामा भी दिया था, कि ढांचे से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी, लेकिन मस्जिद गिरा दी गई.”
इसके साथ ही आजम खान ने आरोप लगाया कि फौज ने भी कोई कार्रवाई नहीं की.
आपको बता दें कि 6 दिसंबर, 1992 को भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में कारसेवकों की बेकाबू भीड़ ने बाबरी मस्जिद का ढ़ांचा गिरा दिया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की कल्याण सिंह की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया था.
0 comments:
Post a Comment