सनसनीखेज : कानपुर में 'वाइफ स्वॉपिंग' (पत्नी की अदला-बदली)...latest news update















कानपुर के आइडियल कैंपस केडीए के सैडलरी कारोबारी की शादी बीते साल पांच दिसंबर को इलाके की ही 20
वर्षीय युवती से हुई थी। पीडि़ता के मुताबिक बीती चार जून को पति की दिल्ली निवासी बुआ, फुफुेरा भाई व उसकी महिला मित्र घर आए थे। रात में पति फुफेरे भाई की महिला मित्र को लेकर कमरे में चला गया जबकि उसे भाई के सामने परोस दिया। विरोध करने पर तलाक की धमकी दी। पति के फुफेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म का एमएमएस भी बना लिया। दबाव बनाकर दोबारा जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। विरोध करने पर पति और अन्य लोगों ने उसे पीटा। पीडि़ता का आरोप है कि पति के पेट में लात मारने से उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई थी। इस पर परिवार के लोगों ने उसका गर्भपात कराया था। इसके बाद उसको दिल्ली में बुआ के घर भी यह सब झेलना पड़ा। करीब आधा दर्जन बार इस तरह की अदला-बदली के बाद से पीडि़ता ने मामले का पर्दाफाश करने की ठानी। उसने चकेरी थाने में आरोपी पति, सास, ससुर, बुआ, फुफेरे भाई व महिला मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों पर दुष्कर्म, कुकर्म, मारपीट करने व जबरन बंधक बनाने की धाराएं लगायी गयी हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


latest hindi news update by police prahari news
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment