IS में शामिल होने का शक नागपुर एयरपोर्ट से 3 युवक हिरासत में, ..............online updates by police prahari news

नागपुर एयरपोर्ट से 3 युवक हिरासत में, IS में शामिल होने का शक
as per एबीपी :

Nagpur News :  हैदराबाद एयरपोर्ट पर के 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है. हैदराबाद पुलिस से मिले सुराग के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र एटीएस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया है. इन पर आईएस में शामिल होने के लिए निकलने का शक है. 
हैदराबाद पुलिस का इनपुट था कि तीन युवक नागपुर से कशमीर और वहां से आईएस मे शामिल होने के लिए जा रहे है. तीनों की उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास है. हैदराबाद से ये बस में सवार होकर नागपुर तक आए थे.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने एक किशोरी को हिरासत में लिया था. कानवेंट में पढ़ रही यह मेधावी छात्रा आईएस में शामिल होने की तैयारी में थी. इसका ब्रेनवॉश किया गया था. फिलहाल इसकी काउंसलिंग कराई जा रही है.

latest hindi news update by police prahari news

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment