as per एबीपी :
जो महिलाएं 30 की उम्र में बच्चे पैदा करती हैं उनके बच्चे ज्यादा समझदार होते हैं. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हालिया शोध में ये बात सामने आई है.
शोध के मुताबिक, 20 और 40 की उम्र में मां बनने वाली महिलाओं के बच्चों के मुकबाले 30 की उम्र में मां बनने वाली महिलाओं के बच्चे अधिक तंदरूस्त और समझदार होते हैं.
लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स ने अपने इस शोध में पाया कि वो बच्चे जिनकी मां की उम्र 30 या उससे अधिक थी उन्होंने बहुत अच्छे से प्रदर्शन किया बजाय 20 और 40 की उम्र वाली महिलाओं के.
वहीं 30 की उम्र में मां बनने वाली मांओं के बच्चे अधिक समझदार, अधिक तंदरूस्त, अधिक एक्टिव और पढ़ाकु होते हैं. आपको बता दें जिन बच्चों पर रिसर्च की गई उनकी उम्र तकरीबन 5 साल थी.
हालांकि शोधकर्ता मानते हैं कि 40 की उम्र में मां बनने वाली महिलाओं पर अधिक रिसर्च की जरूरत हैं. लेकिन बड़ी उम्र में मां बनने वाली महिलाएं धूम्रपान कम करती हैं और बच्चों को स्तनपान ज्यादा कराती हैं.
 
 
0 comments:
Post a Comment