सस्पेंड होने के बाद बोले कीर्ति आजाद, 'अभी और खुलासे करूंगा'................online updates by police prahari news

सस्पेंड होने के बाद बोले कीर्ति आजाद, 'अभी और खुलासे करूंगा'
as per ABP :
नई दिल्ली: बीजेपी से निलंबित, बिहार के दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद ने आने वाले दिनों में ‘‘और खुलासे’’ करने की धमकी देते हुए कहा कि उन्हें अंदेशा नहीं था कि ‘‘भ्रष्टाचार के विरोध में बोलने’’ पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए ‘‘पार्टी इतना नीचे गिर जाएगी.’’
आजाद ने कहा, ‘‘इंतजार करें और देखें कि मैं आगे क्या करता हूं. अब मैं सभी को बताउंगा.’’ उन्होंने कहा कि वह पार्टी के मार्गदर्शक मंडल :जिसमें लालकृष्ण आडवाणी और मुरलीमनोहर जोशी शामिल हैं: के पास जाएंगे और पूछेंगे कि क्या दिल्ली के क्रिकेट निकाय में भ्रष्टाचार के विरोध में बोलने के लिए पार्टी किसी को निलंबित कर देगी.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में दुख हुआ है. मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि बीजेपी इतने निचले स्तर तक जाएगी, और एक व्यक्ति जो शानदार कांग्रेसी परिवार छोड़कर उनसे साथ आया है, उसे भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा.’’ उनके अगले कदम के बारे में पूछने पर आजाद ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं मार्गदर्शक मंडल के पास जाउंगा और उनसे सवाल करूंगा कि क्या जब कोई व्यक्ति भ्रष्टचार के खिलाफ बोलता है तो क्या पार्टी उसे सूली पर चढ़ा देगी और उसे निलंबित कर देगी.’’ अपने निलंबन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया है और सांसद के खिलाफ ऐसा कदम उठाने के पहले उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. उन्होंने एक कारण बताओ नोटिस भी जारी नहीं किया. यदि आप किसी सांसद को निलंबित करते हैं तो आपको संसदीय बोर्ड में जाना होता है. क्या आपने वह किया? वे अपने ही कानून का उल्लंघन कैसे कर सकते हैं जिसे हमने ही बनाया है.’’
बीजेपी से निलंबित नेता ने दावा किया, ‘‘मैंने पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं बोला है. मैंने यहां तक कहा कि मैं भ्रष्टाचार पर मोदी और उनके विचारों का समर्थन करता हूं, जहां वह कहते हैं ‘‘ना खाउंगा ना किसी को खाने दूंगा.’’. इसलिए मैंने पिछले नौ साल से चल रहे भ्रष्टाचार :डीडीसीए में: को उजागर किया.’’ आजाद ने दावा किया, ‘‘यह जो कुछ भी चल रहा है :डीडीसीए में:, इसके बारे में मैं पिछले नौ साल से बात कर रहा हूं. मैं इसके बारे में बोलता रहा हूं, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है, जो सच बोल रहा है, जो इतने वषरें से प्रताड़ित हो रहा है, वह अचानक ‘पार्टी विरोधी’ बन जाता है और उसे बाहर फेंक दिया जाता है
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment