as per ABP :
मुंबई: रिजर्व बैंक ने आज कहा कि बैंकों खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने दिसंबर के पहले सप्ताह तक सरकार के वित्तीय समावेशी मुहिम के तहत 19.52 करोड़ खाते खोले हैं.
केंद्रीय बैंक ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के परिचालन एवं कामकाज पर अपनी छमाही रिपोर्ट में कहा है, ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 9 दिसंबर 2015 तक 19.52 करोड़ खाते खाले गये तथा 16.67 करोड़ रुपे कार्ड जारी किये गये. योजना 28 अगस्त 2014 को शुरू की गयी थी.’
रिपोर्ट के अनुसार इनमें से अधिकतर खाते ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गये और इससे लोगों तक बैंकिंग सुविधा की पहुंच हुई. इसके अलावा उल्लेखनीय संख्या में बैंकिंग केंद्रों का परिचालन बैंकिंग प्रतिनिधि (बिजनसे कारसपोंडेन्ट) के माध्यम से किया जा रहा है.
वित्तीय समावेश मुहिम को और मजबूत करने तथा बीमा एवं पेंशन दायरा बढ़ाने के लिये सरकार ने सामाजिक सुरक्षा और बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना मई 2015 में शुरू की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक 16 दिसंबर 2015 तक 9.26 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा 2.92 करोड़ ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं 13 लाख खाताधारकों ने अटल पेंशन योंजना के तहत पंजीकरण कराया है.
 
 
0 comments:
Post a Comment