कल से तत्काल टिकट होगा महंगा..............online updates by police prahari news

कल से तत्काल टिकट होगा महंगा
as per ABP :
नई दिल्ली: नए साल से ठीक पहले ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अब सफर करना आसान नहीं होगा. भारतीय रेलवे ने अब ट्रेनों में तत्काल टिकट बुक करवाना महंगा कर दिया है. कल यानि शुक्रवार से ट्रेनों का तत्काल टिकट कटवाना अब आपकी जेब पर भारी पड़ेगा. सेकेंड क्लास को छोड़ सभी श्रेणी के तत्काल टिकटों की फीस बढ़ाने पर रेलवे ने मुहर लगा दी है.

इतना ही नहीं अब तत्काल कोटे में थर्ड एसी के टिकट के लिए अधिकतम 350 रुपए की जगह 400 रुपए और न्यूनतम 250 रुपए की जगह 300 देने होंगे. वहीं सेकेंड एसी के लिए अधिकतम 400 की जगह 500 रुपए और न्यूनतम 300 की जगह 400 रुपए लगेंगे.

इसके साथ ही स्लिपर में टिकट बुक कराना भी अब महंगा होगा. स्लिपर के तत्काल टिकट के लिए अधिकतम 175 की जगह 200 रुपए लगेंगे. स्लिपर टिकट पर न्यूनतम तत्काल शुल्क 90 रुपए से बढ़ाकर सौ रुपए कर दिया गया है.

हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभु को रेलवे में किए जा रहे उनके प्रयासों के लिए काफी सराहना भी मिल रही थी. लेकिन प्रभू के मंत्रालय ने अब तत्काल टिकट का किराया बड़ाकर यात्रियों को नए साल से ठीक पहले एक बड़ा झटका दिया है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment