as per एबीपी
मुंबई: ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद अभिनेता रणवीर सिंह बेहद सफल रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ में नजर आएंगे. रणवीर सिंह का कहना है कि यह फिल्म चोपड़ा की अन्य फिल्मों से बिल्कुल अलग है.
फिल्म के बारे में बताते हुए रणवीर ने कहा, “मैं खुश हूं कि मैं आदित्य सर के साथ उनकी सबसे अलग कहानी में काम कर रहा हूं. यह उनकी अन्य सभी फिल्मों से बिल्कुल अलग है.”
इससे कहीं न कहीं इस बात का संकेत मिलता है कि यह फिल्म चोपड़ा की रोमांटिक फिल्मों से अलग होगी जिनके लिए वे खासे मशहूर हैं.
रणवीर ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि मुझे उनकी फिल्म में काम करने का मौका मिल रहा है जिन्हें मैं अपना गुरु और सलाहकार मानता हूं.”
रणवीर ने कहा कि फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा हैं, यही बात उनके फिल्म में काम करने के लिए काफी थी.
फिल्म में रणवीर वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे.
इससे पूर्व चोपड़ा ने भी इस बात का खुलासा किया था कि ‘बेफिक्रे’ उनकी अन्य सभी फिल्मों से बेहद अलग है.
इस वर्ष की शुरुआत में फिल्म की घोषणा के दौरान चोपड़ा ने कहा था, “अब तक मैने जितनी भी फिल्मों का निर्देशन किया है, वे सभी नाटकीयता और भावनात्मकता से भरपूर फिल्में थीं, लेकिन इसमें हल्का-फुल्का रोमांस है.”
0 comments:
Post a Comment