Box Office: पूरे हफ्ते में 'हेट स्टोरी-3' ने जबर्दस्त कमाई कर मचाई धूम...............online updates by police prahari news

नई दिल्ली: एक हफ्ते बाद भी इस साल की सबसे बोल्ड फिल्म 'हेट स्टोरी 3' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है. फिल्म ने पहले हफ्ते में अपनी लागत से तीन गुने से भी ज्यादा कमाई की है.

as per ABP :
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, 'हेट स्टोरी 3' ने एक हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 42.20 करोड़ रूपए कमाएं हैं. जबकि इस फिल्म की कुल लागत 13 करोड़ ही है.

आपको बता दें कि 'हेट स्टोरी 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 9.72 करोड़, शनिवार 8.05 करोड़ और रविवार 9.05 करोड़ की कमाई के साथ वीकेंड में कुल 26.82 करोड़ का कारोबार किया था.

ऐसा माना जा रहा था कि वीकेंड के बाद फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.40 करोड़, मंगलवार को 4.40, बुधवार को 3.95 और गुरूवार को 3.28 करोड़ रूपए का अच्छा कारोबार किया. इस तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में अब तक भारत में कुल 42.20 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है.
हेट स्टोरी 3 की सफलता का दौर अभी जारी रहने वाला है क्योंकि इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक 'हेट स्टोरी 3' को बनाने में 6.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं इसके अलावा 6.7 करोड़ रुपए इसके प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं. कुल मिलाकर यह फिल्म 13.2 करोड़ में बनी है. जबकि फिल्म की चार दिनों की कमाई ही 31.22 करोड़ हो चुकी है, इसके मतलब है कि आर्थिक तरीके से देखा जाए तो यह फिल्म सुपर हिट हो चुकी है.

बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों का भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. लेकिन अपने बोल्ड कंटेंट और हॉट सीन्स की वजह से फिल्म ने जबर्दस्त ओपनिंग ली है.
'हेट स्टोरी 3' पूरे देश में कुल 2690 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. जबकि इस फिल्म की पहली फ्रेंचाइजी हेट स्टोरी सिर्फ 1078 स्क्रीन पर वहीं फिल्म की दूसरी फ्रेंचाइजी हेट स्टोरी 2,1955 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. ये इस फिल्म की फ्रेंचाइजी के बढ़ते ग्राफ को बताने के लिए काफी है.

आपको बता दें कि 'हेट स्टोरी 3' में शरमन, डेजी शाह, जरीन खान और करण सिंह ग्रोवर की अहम भूमिकाएं हैं. यह फिल्म रिलीज के पहले ही बोल्डनेस की वजह से चर्चा में आ गई थी. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक बोल्ड और इरोटिक सीन्स से भरे पड़े हैं. ट्रेलर और गानों में फिल्म के लीड कलाकारों के कई ऐसे सीन हैं जो बोल्डनेस की सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment