नई दिल्ली: हमने आपको कल खबर दी थी कि बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान औऱ शाहरुख खान जल्द बिग बॉस में एक साथ दिखेंगे. हमें पता है कि यह खबर सलमान और शाहरुख दोनों के फैंस के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है. इस खबर से दोनों के फैंस को खुशी मनाने का एक शानदार मौका मिला है.
as per ABP :
अब दोनों सुपरस्टार के फैंस के लिए हम खुशी मनाने का एक और मौका लेकर आए हैं. दरअसल सलमान और शाहरुख बिगबॉस के प्रोमो के दौरान मिले थे. आखिरकार यह मोस्ट अवेटेड वीडियो रिलीज कर दिया गया.
बिग बॉस 9 का यह प्रोमो वीडियो काफी मजेदार है. शाहरूख- सलमान की फिल्म करण-अर्जुन तो आपने देखी ही होगी.. बस उसी को ध्यान में रखते हुए इसे भी बनाया गया है. जहां दोनों अपनी सालों पुरानी दोस्ती की बात कर रहे हैं.
इस खास एपिसोड के लिए जब दोनों अभिनेता इतने सालों बाद एक साथ सेट पर आए तो करण-अर्जुन वाला जादू भी चलाया. इस खास एपिसोड का प्रसारण इसी महीने की 19-20 दिसंबर को होगा.
शाहरूख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म दिलवाले की प्रमोशन कर रहे हैं. जिसके सिलसिले में वे बिग बॉस के सेट पर गए. बताया जा रहा है कि विज्ञापन शूट करने के लिए शाहरुख ने 45 मिनट तक सलमान का इंतजार किया. इतना ही नहीं सलमान खान के साथ प्रोमो शूट करने के बाद शाहरुख लोनावला में मौजूद बिग बॉस के घर में भी गए थे.
यहां देखें इस प्रोमो का मजेदार वीडियो:
0 comments:
Post a Comment