वॉशिंगटन: अमेरिकी अधिकारियों ने आज कहा कि पिछले महीने हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का वित्त प्रमुख मारा गया.
as per ABP :
अमेरिका सेना के प्रवक्ता कर्नल स्टीव वारेन ने बगदाद से वीडियोक्रांफ्रेंस में बताया कि नवंबर के आखिर में अबू सालेह मारा गया. उन्होंने सालेह को इस समूह के वित्तीय नेटवर्क का ‘एक वरिष्ठतम और अनुभवी सदस्य’ करार दिया.
अबू सालेह का वास्तविक नाम मुवाफक मुस्तफा मुहम्मद अल करमुश है. 42 वर्षीय इस इराकी का यह नाम अमेरिकी विदेश मंत्रालय की सूची में है.
वारेन ने कहा, ‘‘उसका और साथियों का मारा जाना इस संगठन के भीतर वित्त का इंतजाम करने के ज्ञान और प्रतिभा का अंत है.’’
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इस हवाई हमले में आईएस की वित्त व्यवस्था से जुड़े दो और व्यक्ति मारे गए हैं. इन दोनों की पहचान अबू मरियम और अबू वकमान अल-ट्यूनिस के रूप में की गई है.
0 comments:
Post a Comment