as per ABP :
नई दिल्ली/चंडीगढ़ : ओआरओपी के तहत अपनी मांग को लेकर पंजाब के लुधियाना में तीन पूर्व सैनिक पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. उन्होंने टंकी पर अपना बैनर भी लगा दिया है. उनकी मांग है कि ओआरओपी में अशक्त लोगों के लिए ज्यादा पेंशन का प्रावधान होना चाहिए. मौके पर पुलिस पहुंच गई है.
नई दिल्ली/चंडीगढ़ : ओआरओपी के तहत अपनी मांग को लेकर पंजाब के लुधियाना में तीन पूर्व सैनिक पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. उन्होंने टंकी पर अपना बैनर भी लगा दिया है. उनकी मांग है कि ओआरओपी में अशक्त लोगों के लिए ज्यादा पेंशन का प्रावधान होना चाहिए. मौके पर पुलिस पहुंच गई है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ओआरओपी को लेकर पूर्व सैनिकों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों तक भूख हड़ताल की थी. लंबे चले इस अभियान के बीच ही केंद्र सरकार ने ओआरओपी को अनुमति दे दी थी. इसे लागू भी कर दिया गया है.
हालांकि, इसके कई प्रावधानों से पूर्व सैनिक खुश नहीं हैं. उनकी मांग है कि इसे सही से लागू किया जाए. इस पर सरकार ने भी साफ कर दिया है कि अब इसमें कोई संशोधन नहीं किया जाएगा. यही कारण है कि कुछ पूर्व सैनिक इसे लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
0 comments:
Post a Comment