भारतीय टीम के इस खिलाड़ी की तरह मूंछे रखना चाहते हैं राहुल द्रविड़..............online updates by police prahari news

as per ABP :



कोलकाता: अपनी दमदार बल्लेबाजी के कारण 'वॉल' नाम से मशहूर भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने गुरुवार को मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अपने बालों को फैशनेबल अंदाज में इसलिए नहीं कटवाते, क्योंकि वह नहीं चाहते कि सुबह उठकर जब वह आइना देखें तो खुद को ही देखकर डर जाएं.

द्रविड़ ने फेसबुक पर बुधवार को अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक प्रशंसक उनसे उनकी हेयर स्टाइल के बारे में पूछ रहा है.

उसका जवाब देते हुए वीडियो में द्रविड़ कह रहे हैं, "अगर मैं अपने सर के किनारों पर बाल कटने के उस तरह के निशान बनवाता तो सुबह उठकर हो सकता है मैं खुद को ही देखकर डर जाता."
भारतीय अंडर 19 टीम के कोच द्रविड़ ने यह भी कहा कि वह भारतीय टीम के मौजूदा बल्लेबाज शिखर धवन की मूंछ अच्छी लगती है और अगर उनके भी ऐसी मूंछ होती तो वह भी उसे धवन की तरह ऐंठते.

गौरतलब है कि 164 टेस्ट मैच खेल चुके द्रविड़ के नाम 13,288 रन हैं, जबकि 344 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 10,889 रन बनाए हैं.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment