-Sponsor-
As per abp:-एंड्रॉयड फोन दुनिया के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन में से एक है. एंड्रॉयड का गूगल प्ले स्टोर दुनिया का ऐसा एप है जिसमें यूजर्स को सबसे ज्यादा फ्री एप मिलते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से गूगल प्ले स्टोर के खिलाफ कई शिकायतें सामने आ रही हैं. और बीते दिन इस स्टोर में बेशर्मी की एक हद सामने आई. टेक वेबसाइट BGR के मुताबिक पिछले दिन प्ले स्टोर पर एक बेहद ही भद्दा एप टॉप एप्स की लिस्ट में नंबर वन की जगह पर नजर आया. जिसका नाम भी काफी वाहियात था.
दुनिया भर में एंड्रॉयड यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है और ये संख्या बढ़ती ही जा रही है ऐसे में ये सवाल कि क्या ऐसे एप एंड्रॉयड की लोकप्रियता और विश्वसनियता पर सवाल नहीं खड़े करते.
गूगल प्ले स्टोर में हो रही इन अनियमितताओं को लेकर हमने एप स्टोर से इस एप को डॉउनलोड किया और साथ ही पाया कि ऐसे ही गई पोर्न वीडियो वाले एप प्ले स्टोर पर धड़ल्ले के साथ काम कर रहे हैं. ये एप कंटेंट और अश्लील वीडियों विज्ञापन से भरे हुए हैं.
0 comments:
Post a Comment