-
-
-Sponsor-
-वेलेंटाइल डे आने में अभी कुछ और दिन हैं लेकिन उससे पहले प्रपोज डे आता है, जो कि लवर्स के लिये अन्य दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही स्पेशल होता है। अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को अभी तक प्रपोज नहीं कर पाएं हैं तो आज के दिन का पूरा फायदा उठा डालिये।
-वेलेंटाइल डे आने में अभी कुछ और दिन हैं लेकिन उससे पहले प्रपोज डे आता है, जो कि लवर्स के लिये अन्य दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही स्पेशल होता है। अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को अभी तक प्रपोज नहीं कर पाएं हैं तो आज के दिन का पूरा फायदा उठा डालिये।
वेलेंटाइन पर क्या गिफ्ट दें अपने लवर को????
हर किसी की तमन्ना होती है कि वो अपने प्रेम का इजहार ऐसे करे जैसे पहले किसी ने ना किया हो। अगर आप इस सोंच में पड़ें हैं कि अपने लवर को किस तरह से प्रपोज करें तो इसकी चिंता भी हम दूर किये दे रहे हैं।
अगर आपके प्रेमी या प्रमिका को मूवीज़ देखना बहुत ज्यादा पसंद है तो एक अच्छी सी मूवी की टिकट बुक करवाएं। मूवी खतम हाने के बाद उन्हें चाय या कॉफी पर ले जा कर वहां पर प्रपोज करें।
आप चाहें तो उन्हें अपनी फीलिंग्स से मिलती जुलती गानों की सीडी गिफ्ट करें। सीडी में ऐसे गाने भरें जो आपके दिल की बातों को बयां करते हों। फिर देंखे कि क्या उन्हें आपके इज़हार का यह तरीका समझ में आता है या नहीं।
आप चाहें तो उन्हें लंच या डिनर पर ले कर जाएं और पहले से ही अपने लिये टेबल बुक करवा लें। इस दिन ऐसे ड्रेस अप हों जैसे यह दिन आपके लिये काफी खास हो। फिर बिना देर किये हुए उन्हें प्रपोज कर दें।
आप चाहें तो उन्हें लंच या डिनर पर ले कर जाएं और पहले से ही अपने लिये टेबल बुक करवा लें। इस दिन ऐसे ड्रेस अप हों जैसे यह दिन आपके लिये काफी खास हो। फिर बिना देर किये हुए उन्हें प्रपोज कर दें।
बाहर डेटिंग के लिये जाएं
आप चाहें तो उन्हें लंच या डिनर पर ले कर जाएं और पहले से ही अपने लिये टेबल बुक करवा लें। इस दिन ऐसे ड्रेस अप हों जैसे यह दिन आपके लिये काफी खास हो। फिर बिना देर किये हुए उन्हें प्रपोज कर दें।
0 comments:
Post a Comment