कोटला टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका को 337 रनों से मात देकर भारत ने 3-0 से जीती सीरीज.............online updates by police prhari news

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में धमाकेदार जीत के साथ भारत ने सीरीज़ पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर चढ़ गया है.

कोटला टेस्ट के रोमांचक मुकाबले के आखिरी सेशन में अश्विन, यादव एंड कंपनी के दम पर ज़बरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया ने 337 रनों से मैच जीती. इस जीत के साथ ही इंडिया ने 4 मैचों की फ्रीडम सीरीज़ अपने नाम कर ली है. अजिंक्ये रहाणे को दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच और आर अश्विन को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया.

as per ABP :

पूरे 5 दिन के आखिरी सेशन तक चले इस रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने भारत से मिले 481 रनों के लक्ष्य के जवाब में रणनीति के तहत बेहद कछुआ चाल की बल्लेबाज़ी की. लेकिन अंत में भारतीय गेंदबाज़ों ने विरोधी टीम के पूरे 10 विकेट झटक जीत दर्ज की. 

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम आमला ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी स्ट्राईक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 244 गेंदों पर 25 रन बनाए. आमला को जडेजा ने आज सुबह पहले सेशन में क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद पहले सेशन में भारतीय गेंदबाज़ एबी डीविलियर्स और फाफ डु प्लेसी के आगे संघर्ष करते दिखे.

लंच से लौटने के बाद जडेजा ने डू प्लेसी को 10 रन के स्कोर पर आउट कर टीम की उम्मीदें जगाई. इसके बाद अश्विन ने जेपी डुमिनी को जल्द ही चलता कर दिया. लेकिन उसके बाद भी टीम का सबसे मजबूत स्तंभ एबी डीविलियर्स मैदान पर खूटा डाले डटे रहे. उनका साथ दिया डेन विलास ने. दोनों बल्लेबाज़ों ने टी-कॉल तक अन्य कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दोनों बल्लेबाज़ों की साझेदारी देख लगने लगा कि अब मैच ड्रॉ की तरफ बड़ रहा है.
लेकिन चाय से वापसी करने के बाद मेहमान टीम की बचीखुची उम्मीदें भी धवस्त हो गई. उमेश यादव ने वापसी करते ही विरोधी बल्लेबाज़ विलास को पहले ओवर में ही बोल्ड कर भारतीय उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया. इसके बाद डीविलियर्स को अश्विन के हाथों लपकाने के बाद भारतीय टीम को जीत की राह साफ नज़र आने लगी.

आखिरी सेशन में उमेश यादव ने कहर बरपाती गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट हासिल किए और मैच को भारत की झोली नें डाल दिया.

भारत की तरफ से अश्विन ने 5, जडेजा ने 2 और उमेश यादव ने 3 विकेट हासिल कए. इसके साथ ही भारतीय टीम 111 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर काबिज़ हो गई है. अब पहला पायदान पर मौजूद द.अफ्रीका और भारत के बीच महज़ 3 अंकों का फासला है.

इससे पहले चौथे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 481 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक 72 ओवरों का सामना करते हुए अपनी दूसरी पारी में 72 रन बनाए थे.
कप्तान हाशिम अमला 207 गेदों का सामना कर 23 रन बनाकर नाबाद थे जबकि जनवरी में वनडे मैच में 31 गेंद पर शतक लगाने वाले अब्राहम डिविलियर्स ने 91 गेंदों का सामना कर एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 29.2 ओवरों की बल्लेबाजी 0.78 के औसत से रन बनाए. दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई थी. सीरीज में पहली बार मैच पांचवे दिन तक गया है.

इस मैच में भारत ने चॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ करते हुए अजिंक्ये रहाणे के पहले घरेलू मैच की बदौलत 334 रन बनाए थे. जिसके जवाब में द.अफ्रीकी टीम जडेजा के पंच के आगे 121 रन पर ऑल-आउट हो गई.

इसके बाद दूसरी पारी में भी रहाणे ने शानदार शतक लगाते हुए भारतीय पारी को 267 रनों तक पहुंचाते हुए द.अफ्रीका के सामने सबसे बड़ा 481 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे भारत ने सही साबित कर दिया.
-----------------------------------------------------
LIVE:
SESSION 3: 
भारत ने 337 रनों से जीता कोटला टेस्ट, फ्रीडम सीरीज़ 3-0 से भारत के नाम.

IndvsSA चाय के बाद y_umesh का कहर जारी, जीत से 1 कदम दूर भारत. SA143/9.

लगातार अंतराल में गिर रहे हैं दक्षिण अफ्रीका के विकेट. भारत जीत से 2 विकेट दूर.

IndvsSA y_umesh ने किया बड़ा कमाल, द.अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा. SA140/8.

# जीत से 3 विकेट दूर है भारत.

IndvsSA yadav के बाद ashwinravi99 का धमाल, ABdeVilliers17 43 रन बनाकर कैच आउट. SA 136/7
IndvsSA चाय से लौटते ही  y_umesh ने कराई टीम इंडिया की मैच में वापसी. विलास 13 रन बनाकर आउट. SA 136/6.

TEA
SESSION 2: 
IndvsSA स्पिनर्स ने सेशन में झटके 2 विकेट, SA 136/5. जीत से 5 विकेट दूर भारत. डीविलियर्स 43, डीन विल्स 13 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद. भारत के लिए मैच जीतना मुश्किल लग रहा है. दिन में खेले गए 68 ओवरों के खेल में भारत ने सिर्फ 3 विकेट चटकाए हैं.

टीम इंडिया ने मैच की की वापसी जल्दी-जल्दी झटके 2 विकेट.

IndvsSA टीम इंडिया को पांचवी सफलता, jpduminy21 0 रन बनाकरashwinravi99 की गेंद प आउट. SA 112/5.

10 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर एलबीडबल्यू हुए डू प्लेसी.

IndvsSA टीम इंडिया को मिली बड़ी सफलता, imjadeja ने किया faf1307 को चलता. SA 111/4.

# लंच से लौटते ही द.अफ्रीका ने पूरे किए 100 रन.

लंच से लौटी टीमें
LUNCH
SESSION 1:
लंच से पहले का सेशन पूरी तरह से द.अफ्रीका के नाम माना जाएगा. जिसमें उन्होनें बिल्कुल रणनीति के तहत बल्लेबाज़ करते हुए भारत को ज्यादा सफलता हासिल करने नहीं दी.

IndvsSA धीमी रफ्तार में खेलते हुए द.अफ्रीका 94/3. भारत को मिला amlahash का विकेट.

# संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे एबी डिविलियर्स चोटिल. उमेश यादव की गेंद सीधी डिविलियर्स की उंगलियों पर जाकर लगी. मैदान पर आए फिज़ियो.

डू प्लेसी ने 53वीं गेंद पर 1 रन के साथ खोला अपना खोता.

# बिल्कुल कछुआ रणनीति के तहत ही बल्लेबाज़ी कर रहे हैं फाफ डू प्लेसी. पहली 52 गेंदों पर भी नहीं खुला खाता. आमला ने 46 गेंदों पर लिया था पहला रन. फाफ डू प्लेसी निकले उनसे भी आगे.

मैदान पर नए बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसी.

इस बड़ी विकेट के साथ ही टीम इंडिया की मैच में एक बार फिर से वापसी हो गई है. टीम को जीत के लिए अब 7 विकेटों की दरकार है.

# टीम इंडिया को मिली मैच की सबसे बड़ी सफलता, आमला को किया जडेजा ने किया आउट.

# अश्विन-जडेजा के हाथ में है गेंद.

# पहले 10 ओवर में आए सिर्फ 4 रन.

---------------------------------------------------------------------
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment