नई दिल्ली: क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे फेस्टिव सीजन के आते ही एक बार फिर एयरलाइन्स के बीच प्राइस वॉर छिड़ने की उम्मीद है. बजट हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली GoAir सिर्फ 603 रुपए में हवाई टिकट ऑफर कर रही है. इस किराए में बेस फेयर और फ्यूल चार्ज शामिल हैं.
as per ABP :
GoAir की क्रिसमस सेल 8 दिसंबर तक चलेगी और इस ऑफर के तहत यात्री 30 सितंबर 2016 तक यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही यह बजट एयरलाइन हर 25वीं टिकट बुकिंग पर एक फ्री टिकट जीतने का मौका भी दे रही है.
फेस्टिव सीजन डिमांड के चलते कई एयरलाइंस प्रमोशनल फेयर ऑफर कर रही हैं. जेट एयरवेज भी अपनी प्रमोशनल स्कीम के तहत भारत में यात्रा करने पर 1158 रुपए पर हवाई टिकट का ऑफर दे रही है. जेट एयरवेज का यह ऑफर एक तरफ यात्रा इंफाल से गुवाहटी पर ही लागू होता है.
भारत में इस साल जनवरी से अक्टूबर के बीच घरेलू उड़ानों में सफर करने वाले मुसाफिरों की संख्या में 20 प्रतिशत तक का इज़ाफा हुआ है. पिछले साल के 550.69 लाख मुसाफिरों की तुलना में इस साल 660.60 लाख मुसाफिरों ने घरेलू उड़ानों का लाभ उठाया.
0 comments:
Post a Comment