नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया-राहुल केस की सुनवाई कर रहे जज का तबादला...............online updates by police prhari news

नई दिल्ली: गांधी परिवार के लिए आज बड़ा दिन है. इस बीच हेरल्ड केस में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई कर रहे जज गोमती मनोचा का तबादला हो गया है. अब नए जज इस केस की सुनवाई करेंगे.

as per ABP :
नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है. इससे पहले ही  राहुल गांधी आज सुबह तमिलनाडु के दौरे पर रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी देर शाम तक दिल्ली लौटेंगे. राहुल चेन्नई में बाढ़ पीड़तों से मिलेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे.

इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी प्रतिक्रिया आई है. सोनिया गांधी ने कहा, 'मैं ये आप लोगों पर छोड़ती हूं कि आप इसे कैसे जज करें.'

दूसरी ओर बीजेपी नेता और याचिकाकर्ता सुब्रमण्मय स्वामी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे हुए हैं. स्वामी ने एबीपी न्यूज से कहा है, 'अगर सोनिया-राहुल आज पेश न होने की अपील करेंगे तो मैं दोनों के पासपोर्ट जमा करने की मांग करूंगा ताकि दोनों भाग न जाएं. अगर ये सुप्रीम कोर्ट जाते हैं तो वहां मैने कविएट दाखिल कर रखी है, वहां मेरा पक्ष सुने बिना कुछ होगा नहीँ.'

सोनिया राहुल की ओर अभिषेक मनु सिंघवी पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे हैं. सिघवी ने आरोप लागाया है कि स्वामी की ओर से ये पूरी कार्यवाही प्रतिशोध की भावना से की जा रही है.

कल यानि सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों को नीचली अदालत में पेशी से छूट देने से इनकार कर दिया था. हालांकि कांग्रेस ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का एलान किया है.

आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में 26 जून 2014 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीज, सुमन दुबे और सैम पित्रोदा को समन जारी कर पेशी  के आदेश दिए थे लेकिन अपील करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने समन पर रोक लगा दी थी.

क्या है नेशल हेरल्ड मामला?
कांग्रेस के इन आला नेताओं पर अंग्रेजी अखबार नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व पाने के लिए धोखाधड़ी करने का आरोप है.  बीजेपी नेता और अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस नेताओं पर अंग्रेजी दैनिक नेशनल हेराल्ड का मालिकाना हक हासिल करने के मामले में धोखाधड़ी और 2000 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था.

नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की स्थापना 1938 में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने की थी. यह 2008 में बंद हो गया था.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment