as per ABP :
नई दिल्ली : प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से लागू किए गए 'ऑड-ईवन' फार्मूले की जद में बाहरी राज्यों के नंबर वाली कार भी आएंगी. इसके का साथ ही बाइक सवारों को राहत देते हुए दिल्ली सरकारों ने इन्हें इस नियम से बाहर रखा है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि नया नियम बाहर से आने वाली कारों पर भी लागू होगा. इसके साथ ही सरकार यह भी मंथन कर रही है कि पहले इस नियम को दो सप्ताह के लिए लागू किया जाएगा. इसके बाद इसमें जरूरी बदलाव किए जाएंगे.
मंत्री का कहना है कि कई तरह के सुझाव इस योजना को लेकर आ रहे हैं. इनमें से कुछ बहुत अच्छे भी हैं जिन्हें लागू करने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन, नई योजना लागू होने के दो सप्ताह बाद ही असर का अध्ययन किया जाएगा और फिर बदलाव होंगे.
0 comments:
Post a Comment