नई दिल्ली: इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर स्पष्टीकरण दिया है कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर किसी भी तरह की कोई स्पीच नहीं दी है.
as per ABP :
आईटी उद्योग के नारायण मूर्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, '' मुझे अपने दोस्तों और साथियों से की तरह के संदेश मिल रहे हैं जिसमें मेरे नाम से एक स्पीच देने की बात कही जा रही है. मुझे पता चला है कि यह संदेश व्हॉट्सएप पर सर्कुलेट किया जा रहा है. मैं हर किसी को व्यक्तिगत तौर पर जवाब देने में असमर्थ हूं इसलिए मैं अपना जवाब यहां दे रहा हूं. मैं पीएम का सम्मान करता हूं और पिछले दो सालों में हुए मेरे कई इंटरव्यूज़ में यह बात देखी जा सकती है. यह मैसेज/स्पीच फेक है. इस तरह के संदेश से मेरी सोच, मेरे लिखने और बोलने का तरीका बिल्कुल भी नहीं झलकता.''
मूर्ति ने हाल ही में भारत में अल्पसंख्यकों के मन में डर होने को लेकर चिंता जताई थी और कहा था कि सरकार को इन लोगों का खोया विश्वास वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ''मैं एक राजनेता नहीं हूं, मेरी पॉलिटिक्स में कोई रुचि नहीं है. मैं कोई बयान नहीं देना चाहता लेकिन सच्चाई यह है कि माइनॉरिटीज में एक अलग तरह का भय है. ''
मूर्ति के मुताबिक देश के एक क्षेत्र से आकर दूसरी जगह रह रहे लोगों में भी 'काफी डर' व्याप्त है.
0 comments:
Post a Comment