चीन: बीजिंग में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, रेड अलर्ट जारी..........online updates by police prhari news

बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग से लेकर दिल्ली तक प्रदूषण का मुद्दा गंभीर रुप ले चुका है. चीन में रेड अलर्ट जारी हो गया है लेकिन दिल्ली में ऑड ईवन गाड़ी के फॉर्मूले पर ही बात फंसी हुई है.

as per ABP :

चीन में पहली बार राजधानी बीजिंग में प्रदूषण की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस वजह से स्कूल बंद हो गए. कंस्ट्रक्शन के काम को रोक दिया गया है. ये सबसे हाई अलर्ट है.
अगले तीन दिन चीन में घने स्मॉग की आशंका है. आपको बता दें कि बीते 30 नवंबर से चीन प्रदूषण को लेकर परेशान है.
 अब तक ऑरेंज अलर्ट था लेकिन इसे अब रेड अलर्ट कर दिया गया. चीन ने ये कदम तब उठाया है जब वहां एयर क्वालिटी इंडेक्स तीन सौ के पास पहुंच गया है.

हालांकि, दिल्ली के आनंदविहार में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स छह सौ पार था. आठ सौ पार भी जा चुका है लेकिन यहां ऑड-ईवन सिस्टम पर बवाल जारी है. केजरीवाल को आज विज्ञापन जारी करके अपील करनी पड़ी. उनका कहना है कि वो जानते हैं कि इससे जनता को तकलीफ होगी पर पॉल्यूशन कम करने के लिए थोडी परेशानी तो उटानी पड़ेगी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment