नई दिल्ली: ज़ीटीवी के मशहूर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की प्रज्ञा aka श्रीति झा रीयल लाइफ में एक रोमांटिक रिश्ते में हैं. खबरों की मानें तो छोटे पर्दे की इस मशहूर बहू को अपनी ज़िंदगी का प्यार मिल गया है. जी हां, 'प्रज्ञा' की रीयल लाइफ के 'अभि' का नाम कुणाल करन कपूर है.
खबर है कि श्रीति-करण लगभग एक साल पहले एक कॉमन दोस्त के जरिए मिले थे. बहरहाल, कुणाल से जब उनके और श्रीति के रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसमें बिल्कुल भी सच्चाई ना होने की बात कहते हुए महज एक अफवाह करार दिया. आपको बता दें कि कुणाल को कलर्स के मशहूर सीरियल 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' से लोकप्रियता मिली थी.
0 comments:
Post a Comment