नई दिल्ली: यूपी के लगभग पौने दो लाख शिक्षामित्रों के लिए आज सुप्रीम कोर्ट से राहत भरी खबर आई. सुप्रीम कोर्ट ने 1 लाख 72 हज़ार शिक्षा मित्रों की नियुक्ति रद्द करने के हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है. मामले की अगली सुनवाई फरवरी में होगी.
as per ABP :
राज्य सरकार ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से दया के आधार पर शिक्षामित्रों की नियुक्ति बहाल करने का अनुरोध किया था.
वहीं शिक्षामित्रों ने भी अपनी याचिकाओं में यही आधार बनाया था. इसके साथ ही शिक्षामित्रों ने अपनी याचिका में कहा कि उन्हें अप्रशिक्षित मानते हुए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने भी प्रशिक्षण देने की अनुमति दी थी लिहाजा नियमों के मुताबिक इन्हें टीईटी से छूट दी जाए.
0 comments:
Post a Comment