IPL: CSK और RR पर बैन के बाद आज हो सकता है दो नई टीमों का एलान...............online updates by police prhari news

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की दो नई टीमों के नाम का आज एलान होगा. दिल्ली में आज आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक है जिसके बाद नई टीमों के नाम का खुलासा किया जाएगा. दोनों नई टीमों अगले दो साल के लिए आईपीएल का हिस्सा होगी.

as per ABP :

इस बैठक में बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर, सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला शामिल होंगे. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल-6 में भ्रष्टाचार के आरोप में  आईपीएल की दो टीमों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल की पाबंदी लगा दी थी जिसकी वजह से साल 2016 और 2017 के लिए दो नई टीमों को टूर्नामेंट में शामिल करने का फैसला लिया गया है.

आईपीएल 2016 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की जगह दो टीमों को जगह मिलेगी जिसके लिए 10 से ज़्यादा कंपनियों ने बोली लगाई है. इन नई टीमों को खरीदने के लिए चेन्नई की कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने टेंडर डाले हैं.

बताया जा रहा है कि यूटीवी, वीडियोकॉन जैसी कंपनियां भी इस रेस में शामिल हैं. खबर थी कि यस बैंक भी इस रेस में शामिल है लेकिन बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस खबर से इनकार किया. फ़िलहाल दोनों नई टीम दो साल के लिए ही रहेगी बाद में उनके आईपीएल में बने रहने पर फ़ैसला होगा.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment