मंच के सामने से गुजरे ADM, मुख्यमंत्री बोले ''कौन बदतमीज इंसान है, इसको सस्पेंड करो''.............online updates by police prhari news

नई दिल्ली: झारखंड के सीएम रघुवर दास शायद छोटी छोटी गलतियों पर अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाते हैं. इसके बाद इनके गुस्से का शिकार अधिकारियों को होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ नजारा धनबाद जिले में देखने को मिला.

दरअसल रविवार को बजट पूर्व एक बैठक में भाग लेने वे धनबाद के कोयला नगर सभागार पहुंचे. सबसे पहले बोकारो के जिला अधिकारी मनोज कुमार को मोबाइल पर बात करते देख उन्हें हॉल छोड़कर जाने के लिए आदेश दिया.
फिर आधे घंटे बाद उन्हें वापस बुला लिया. लेकिन अपने भाषण के दौरान एक स्थानीय अधिकारी एडीएम (आपूर्ति) अनिल कुमार सिंह को मंच के सामने से जाते देख वे आग बबूला हो गए और यहां तक कह डाला कि " कौन बदतमीज इंसान है, इसको सस्पेंड करो. "

मुख्यमंत्री जी के छोटी छोटी गलतियो पर इतना आगबबूला हो जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनसे वे सच में अनुशासन पसंद नेता हैं याफिर वह इपने गुस्से को काबू नहीं कर पाते.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment