नई दिल्ली: झारखंड के सीएम रघुवर दास शायद छोटी छोटी गलतियों पर अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाते हैं. इसके बाद इनके गुस्से का शिकार अधिकारियों को होना पड़ता है. ऐसा ही कुछ नजारा धनबाद जिले में देखने को मिला.
दरअसल रविवार को बजट पूर्व एक बैठक में भाग लेने वे धनबाद के कोयला नगर सभागार पहुंचे. सबसे पहले बोकारो के जिला अधिकारी मनोज कुमार को मोबाइल पर बात करते देख उन्हें हॉल छोड़कर जाने के लिए आदेश दिया.
मुख्यमंत्री जी के छोटी छोटी गलतियो पर इतना आगबबूला हो जाने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनसे वे सच में अनुशासन पसंद नेता हैं याफिर वह इपने गुस्से को काबू नहीं कर पाते.
0 comments:
Post a Comment