मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि भविष्य में वह फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में अपना हाथ आजमा सकती हैं. उन्होंने हाल ही में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की.
as per ABP :
सोनात्री ने जे.जे. वलाया के लिए ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर 2015 के रैंप पर अपने जलवे बिखेरे.
सोनाक्षी से फैशन डिजाइनर बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अभी नहीं, लेकिन भविष्य में कभी ना नहीं कहूंगी. मैंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है इसलिए मैं भविष्य में ये कर सकती हूं."
सोनाक्षी ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स नाथीबाई दामोदर थ्रैक्रसे वुमेंस यूनिवर्सिटी (एसएनडीटी) से किया है.
उन्होंने कहा, "जे.जे वलाया के डिजाइन में हमेशा रचनात्मक दिखेगी. वह अपनी पोशाक के धागों से खूबसूरत दुनिया का समेट देते हैं."
सोनाक्षी ने बताया कि जब भी फैशन शो के लिए उनकी मां साथ में आती हैं तो उन्हें काफी खुशी होती है.
सोनाक्षी ने कहा, "जब भी वे मेरे साथ होती हैं, मुझे बहुत खुशी होती है और वह मेरे ज्यादातर शो में साथ होती हैं, क्योंकि वह मुझे रैंप पर चलते देखना पसंद करती हैं. उन्हें गर्व महसूस होता है."
सोनाक्षी को आखिरी बार इस साल की शुरुआत में अमित शर्मा की फिल्म 'तेवर' में देखा गया था और वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ऑल इज वैल' के आइटम नंबर में भी नजर आई थीं.
0 comments:
Post a Comment