नई दिल्ली: इस साल की सबसे बोल्ड फिल्म 'हेट स्टोरी 3' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है. वीकेंड में शानदार कमाई के बाद फिल्म ने सोमवार को भी अच्छा कारोबार किया है.
as per ABP :
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, 'हेट स्टोरी 3' ने सोमवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.40 करोड़ रूपए का कारोबार किया है. इस तरह फिल्म ने अब तक कुल भारत में कुल 31.22 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है.
आपको बता दें कि 'हेट स्टोरी 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 9.72 करोड़, शनिवार 8.05 करोड़ और रविवार 9.05 करोड़ की कमाई के साथ वीकेंड में कुल 26.82 करोड़ का कारोबार किया था.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक 'हेट स्टोरी 3' को बनाने में 6.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं इसके अलावा 6.7 करोड़ रुपए इसके प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं. कुल मिलाकर यह फिल्म 13.2 करोड़ में बनी है. जबकि फिल्म की चार दिनों की कमाई ही 31.22 करोड़ हो चुकी है, इसके मतलब है कि आर्थिक तरीके से देखा जाए तो यह फिल्म सुपर हिट हो चुकी है.
बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को समीक्षकों का भी अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है. लेकिन अपने बोल्ड कंटेंट और हॉट सीन्स की वजह से फिल्म ने जबर्दस्त ओपनिंग ली है.
आपको बता दें कि 'हेट स्टोरी 3' में शरमन, डेजी शाह, जरीन खान और करण सिंह ग्रोवर की अहम भूमिकाएं हैं. यह फिल्म रिलीज के पहले ही बोल्डनेस की वजह से चर्चा में आ गई थी. फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने तक बोल्ड और इरोटिक सीन्स से भरे पड़े हैं. ट्रेलर और गानों में फिल्म के लीड कलाकारों के कई ऐसे सीन हैं जो बोल्डनेस की सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं.
पिछले हफ्ते रिलीज हुई रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'तमाशा' के प्रति दर्शकों के ठण्डे रिस्पांस का भी फायदा 'हेट स्टोरी 3' को मिला है. जिससे पहले ही दिन फिल्म ने जबर्दस्त कमाई कर डाली. फिल्म के प्रति दर्शकों के इस रिस्पांस से उम्मीद है कि फिल्म पहले ही वीकेंड में अपनी लागत वसूल लेगी.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर
0 comments:
Post a Comment